सीमा विवाद: बातचीत से नहीं मान रहा है चीन, अब भारतीय सेना खुद देगी करारा जवाब- रिपोर्ट
India China Standoff: लद्दाख सीमा पर कई इलाकों को लेकर चीन अपनी जिद पर अड़ा है. उसके झूठे दावों को भारत लगातार खारिज कर रहा है. ऐसे में अब तक बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला है.
सीमा पर चीन कई इलाकों को लेकर अपनी जिद पर अड़ा है. उनके झूठे दावों को भारत लगातार खारिज कर रहा है. ऐसे में अब तक बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला है. हालांकि दोनों देश अब भी बातचीत जारी रखने के लिए तैयार है. चीन के साथ बीजिंग और लद्दाख में कई दौर की बातचीत हो चुकी है. बातचीत का एकमात्र शर्त यह है कि चीन पहले की स्थिति बरकार रखे. भारत की ओर से कहा गया है कि एलएसी पर ऐसा न करने से सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति कायम नहीं हो सकेगी.
इस बीच रूस से वापस लौटकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख एमएम नरवणे से मुलाकात की. कहा जा रहा है कि उन्होंने लद्दाख के ताजा हालात पर बातचीत की है. इसके अलावा आगे की रणनीति पर भी चर्चा हुई है. बता दें कि नरवणे इसी हफ्ते लद्दाख के दौरे पर गए थे. उन्होंने वहां के फॉरवार्ड एरिया का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने वहां सेना और कमांडर से बातचीत भी की थी.