सिर्फ दो-दो डॉक्टरों से मिलेंगी ममता, हड़ताल पर मुलाकात से पहले रखी शर्त

पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के खिलाफ हुई हिंसा के विरोध में डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है. इस बीच ममता बनर्जी सरकार ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों को पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री ममता प्रत्येक मेडिकल कॉलेज के दो- दो प्रतिनिधियों से मिलने के लिए सहमत हैं.

0 826,851

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के खिलाफ हुई हिंसा के विरोध में डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है. इस बीच ममता बनर्जी सरकार ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों को पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री ममता प्रत्येक मेडिकल कॉलेज के दो- दो प्रतिनिधियों से मिलने के लिए सहमत हैं.

राज्य में कुल 14 मेडिकल कॉलेज हैं और ममता बनर्जी प्रत्येक मेडिकल कॉलेज के दो- दो प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी. डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल से ममता दोपहर 2.30 मिलेंगी. NRS मेडिकल कॉलेज में साथी डॉक्टर्स की पिटाई से नाराज पश्चिम बंगाल के डॉक्टर पिछले 6 दिनों से हड़ताल पर हैं. मुख्यमंत्री सोमवार को मुलाकात के लिए तैयार हो गईं हैं, उन्होंने हर मेडिकल कॉलेज से दो प्रतिनिधियों को बुलाया है.

हालांकि ममता बनर्जी ने शनिवार को ही चिकित्सकों को बातचीत के लिए बुलाया था, लेकिन डॉक्टर्स ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था. इसके बाद हड़ताल कर रहे डॉक्टर्स सीएम ममता बनर्जी से मिलने को राजी हो गए हैं. डॉक्टर्स अब बिना मीडिया की मौजूदगी के सीएम ममता बनर्जी से सचिवालय में मुलाकात करेंगे. ये मुलाकात सोमवार दोपहर को होगी.

इस मुलाकात पर डॉक्टर्स का कहना है कि सीएम के साथ मुलाकात की पूरी प्रक्रिया को रिकॉर्ड किया जाए. इससे पहले रविवार को ढाई घंटे की मीटिंग के बाद डॉक्टर्स के एक प्रवक्ता ने कहा था कि हम लोग इस गतिरोध को खत्म करने को तैयार हैं, हम सीएम से बात करने को तैयार हैं, जहां वे बात करना चाहेंगी, बशर्ते ये खुले में हो, मीडिया की मौजूदगी में हो, किसी बंद कमरे में नहीं.

बता दें कि 10 जून को नील रत्न सरकार मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान एक 75 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने मौके पर मौजूद डॉक्टरों को गालियां दीं. इस पर डॉक्टरों ने परिजनों के माफी न मांगने तक प्रमाणपत्र नहीं देने की बात कही. इस मामले में फिर हिंसा भड़क गई, कुछ देर बाद हथियारों के साथ भीड़ ने हॉस्टल में हमला कर दिया.

इसमें दो जूनियर डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हुए जबकि कई और को भी चोटें आईं. इस पूरे मामले पर ममता बनर्जी ने हड़ताल वाले डॉक्टरों की निंदा की तो मामला तूल पकड़ता गया.हालांकि सोमवार दोपहर को पश्चिम बंगाल के डॉक्टर ममता बनर्जी से मुलाकात करने वाले हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.