साउथ अफ्रीका मैच से पहले बोले कोहली- हमारे पास कई विकल्प, पिच देखकर चुनेंगे टीम

टीम इंडिया ने इस साल अपने पिछले 9 में से 6 मुकाबले जीते हैं और वह दुनिया की नंबर-2 टीम भी है.

0 801,160

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. टीम इंडिया के सामने पहले मैच में ऐसी टीम होगी जो अपने पहले दो मैच हार चुकी है और घायल खिलाड़ियों की समस्‍या से भी जूझ रही है. कोहली पहली वर्ल्‍ड कप में कप्‍तान के रूप में उतरेंगे. टीम इंडिया ने इस साल अपने पिछले 9 में से 6 मुकाबले जीते हैं और वह दुनिया की नंबर-2 टीम भी है. ऐसे वह खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का मुकाबला 5 जून को साउथेम्प्टन में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड बहुत डरावना रहा है. लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारत का पलड़ा दक्षिण अफ्रीका पर भारी नजर आता है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा हम वर्ल्ड कप का पहला मैच खेलने जा रहे हैं. हम काफी दिनों से यहां प्रैक्टिस कर रहे हैं. साउथेम्प्टन में पहले से होने का फायदा मिलेगा. यहां के हालात के हिसाब से हमारे पास संतुलित टीम है.

केदार जाधव की फिटनेस के बारे में कोहली ने कहा कि वह अब नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे हैं और लगभग फिट हो चुके हैं. कोहली ने कहा कि जाधव एक उपयोगी खिलाड़ी हैं और टीम में उनके होने से हमें काफी विकल्प मिल जाते हैं. कोहली ने टीम कॉम्बिनेशन पर कहा कि हमारे पास कलाई के स्पिनर और फिंगर स्पिनर मौजूद हैं. रवींद्र जडेजा भी काफी अच्छा कर रहे हैं. हमारे पास हर तरह के विकल्प मौजूद हैं.

कोहली ने कहा कि वह पिच और हालात को देखते हुए टीम का चयन करेंगे. कोहली ने कहा कि मेरे लिए ये गर्व की बात है कि इस वर्ल्ड कप में मैं टीम इंडिया की कप्तानी कर रहा हूं. इतने बड़े टूर्नामेंट में खेलना बड़ी चुनौती है. ये मेरा तीसरा वर्ल्ड कप है. कोहली ने कहा कि ड्रेसिंग का माहौल शानदार है. युवा खिलाड़ी भी अपनी राय देते हैं और सब इसका सम्मान करते हैं. आईपीएल के बाद एक बार फिर से सारे खिलाड़ी एक साथ खेलेंगे और हम हर चुनौती के लिए तैयार हैं.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में क्या कोहली शतक लगाएंगे इस पर उन्होंने कहा कि जब आप अच्छा खेलते हैं तो लोग आपसे उम्मीद करते हैं यह आपके खेल का हिस्सा हैं. कोहली ने कहा कि यह वर्ल्ड कप किसी भी कप्तान के लिए बड़ा चैलेंज है. आपको नौ मैच खेलने हैं. हर टीम के खिलाफ अलग रणनीति बनाकर उतरना होगा. इस लंबे टूर्नामेंट में हर बार आपके सामने अलग टीम होगी और आपको उस दिन अपना बेस्ट देना होगा.

दक्षिण अफ्रीका घायलों की फौज

दक्षिण अफ्रीकी टीम अभी जिन हालातों से गुजर रही है उनमें भारत का पलड़ा वैसे भी भारी है. दक्षिण अफ्रीका की पेस बैटरी फॉर्म की कमी से जूझ रही है. इंग्‍लैंड और बांग्‍लादेश दोनों के खिलाफ टीम ने 300 से ज्‍यादा रन खर्च किए थे. तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन वर्ल्‍ड कप से बाहर हो चुके हैं तो लुंगी एनगिडी भारत के खिलाफ नहीं उतरेंगे. हालांकि बल्‍लेबाज हाशिम अमला का फिट होना उसके लिए राहत की बात है.

  • वहीं यह मैच भारत का इस वर्ल्‍ड कप में पहला मुकाबला होगा जबकि दक्षिण अफ्रीका का तीसरा. अगर फाफ डु प्‍लेसी की टीम यह मुकाबला गंवा देती है तो उसकी वर्ल्‍ड कप में आगे की राह कठिन हो जाएगी.

अगर पिछले कुछ सालों में आईसीसी टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों पर नजर डाली जाए तो सामने आता है कि भारत हर बार विजेता बनकर उभरा है. आईसीसी टूर्नामेंट में भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत का सिलसिला 2012 से चला आ रहा है.

टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी

विश्व कप में टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी। अब तक इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और उन्हें दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इससे साफ पता चलता है कि टीम का मनोबल गिरा हुआ है। वहीं, टीम इंडिया का ये पहला मैच है और विराट की अगुआई में भारतीय टीम जीत के साथ अपनी शुरुआत करना चाहेगी। वहीं, फाफ डु प्लेसिस की अगुआई में द. अफ्रीकी टीम चोकर्स का दाग हटाने के इरादे से मैच खेलने उतरेगी। अफ्रीका को पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड ने 104 रनों से हराया था। वहीं, दूसरे मैच में बांग्लादेश ने 21 रनों से मात दी थी। प्रोटियाज के खिलाफ टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत जीत से करना चाहेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया किन 11 खिलाड़ियों के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने उतर सकती है?

ओपनर

विश्व कप में भारतीय टीम का दारोमदार शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों पर ज्यादा निर्भर माना जा रहा है। सलामी जोड़ी के रूप में रोहित शर्मा और शिखर धवन नजर आ सकते हैं। इन दोनों बल्लेबाजों से टीम को मजबूत शुरुआत की उम्मीद होगी।

मिडिल ऑर्डर

विराट कोहली और केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में अहम भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं। पिछले चार सालों में कप्तान कोहली के बल्ले से रनों की बरसात हुई है। इस अवधि में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो उन्होंने शीर्ष क्रम में 65 मैचों में उन्होंने 83.76 की औसत और 98.54 की स्ट्राइक रेट से 4272 रन बनाए जिसमें 19 शतक और 16 अर्द्धशतक शामिल हैं।

वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में केएल राहुल ने शतक जमाकर विश्व कप मैचों के लिए बल्लेबाजी क्रम में नंबर चार पर अपना दावा मजबूत किया है। राहुल ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरकर 99 गेंदों पर 12 चौकों और चार छक्कों की मदद से 108 रन बनाए थे।

विकेटकीपर

विकेटकीपर की भूमिका में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दिखेंगे। महेंद्र सिंह धोनी ने बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करके शतक ठोका। धोनी ने 78 गेंदों में आठ चौके और सात छक्के की मदद से113 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी। पांचवें विकेट के लिए धोनी और राहुल के बीच 164 रन की साझेदारी हुई थी। धोनी पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं।

ऑलराउंडर्स

हार्दिक पांड्या का खेलना तय है। वहीं, रविंद्र जडेजा या केदार जाधव में से किसी एक को मौका मिल सकता है। जडेजा ने वॉर्म-अप मैच में 54 रन की शानदार पारी खेली थी। इस वजह से जडेजा का खेलना ही लगभग तय है। हालांकि मैच से पहले विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केदार जाधव को भी शत प्रतिशत फिट बताया है।

स्पिनर्स

एजिस बाउल की पिच सपाट रहने की संभावना है और ऐसे में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की धीमी गेंदबाजों के सामने कमजोरी को देखते हुए कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल दोनों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

2018 के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर कुलदीप यादव ने छह मैचों में 17 और चहल ने 16 विकेट लिए थे। विराट कोहली शायद इसी वजह से इस स्पिन जोड़ी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में मौका देना चाहेंगे।

तेज गेंदबाज

साउथैम्पटन में सोमवार को बारिश हुई थी। मंगलवार को भी दिन भर बादल छाए रहे थे। मौसम पूर्वानुमान की माने तो बुधवार को भी बादल छाए रहेंगे। बारिश की भविष्यवाणी भी है। ऐसे में भुवनेश्वर कुमार को बाहर नहीं रखा जा सकता। ऐसी स्थिति में टीम तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरती है तो ऐसी स्थिति में कुलदीप या चहल में से किसी एक को बाहर रखना होगा।

इंग्‍लैंड में कमाल कर चुकी है टीम इंडिया

इंग्‍लैंड में खेले गए पिछले दो आईसीसी टूर्नामेंट(चैंपियंस ट्रॉफी) में भारतीय टीम एक बार विजेता बनी तो दूसरे में फाइनल तक पहुंची थी. ऐसे में टीम इंडिया के वर्ल्‍ड कप 2019 में जबरदस्‍त प्रदर्शन होने की उम्‍मीद है. टीम के कप्‍तान विराट कोहली हैं तो उसके पास आईसीसी के तीनों टूर्नामेंट जीतने वाले एमएस धोनी भी है. टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल के दिनों में प्रदर्शन शानदार रहा है. उसने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में ही हराया था.

मैच कब और कहा खेला जाएगा?

  • भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप का आठवां
  • मैच 5 जून (बुधवार) को खेला जाएगा।
  • यह मुकाबला साउथैंप्टन के द रोज बाउल मैदान पर खेला जाएगा।
मैच कितने बजे शुरू होगा?
मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से होगा। टॉस 2:30 बजे होगा।
किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?
आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।
मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच के दौरान पल-पल की अपडेट्स और रिकॉर्ड्स के साथ सारी अहम जानकारियां अमर उजाला डॉट कॉम पर पढ़ने को मिलेगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.