शेयर बाजार में मचा हाहाकार! सेंसेक्स 2352 अंक और निफ्टी 682 पॉइंट नीचे, 13% नीचे लिस्ट हुआ एसबीआई कार्ड्स; यस बैंक के शेयर में 50% तक उछाल

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार के लिए बहुत ही निराशाजनक रहा. खराब ग्लोबल संकेत के चलते भारतीय शेयर बाजार में आज अंकों के लिहाज से सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली.

0 999,188

 

नई दिल्ली. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार के लिए बहुत ही निराशाजनक रहा. खराब ग्लोबल संकेत के चलते भारतीय बाजारों में आज अंकों के लिहाज से सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली.  बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 1800 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. वहीं निफ्टी भी 500 अंकों से ज्यादा गिर गया. शुरुआती गिरावट के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स खबर लिखे जाने तक 1550 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ यानी 4.60 फीसदी नीचे 32,426 पर कारोबार कर रहा है. एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी शुरुआत में ही 432.35 अंक यानी 4.34 फीसदी की गिरावट के साथ 9522.85 पर कारोबार कर रहा था.
बाजार में आई गिरावट के 5 प्रमुख कारण

  • यूएस फेडरल ने ब्याज दरों में कटौती कर इसे शून्य के करीब ला दिया है। कोरोनावायरस फैलने के कारण बिजनेस और ट्रैवल ठप पड़ता जा रहा है। इससे लड़ने के लिए फेड ने यह कदम उठाया। इस कदम के बाद बॉन्ड बाजार में खरीदारी बढ़ गई। डॉलर के मुकाबले रुपए में भी गिरावट आई।
  • फेडरल बैंक के ब्याज दरों में कटौती के बाद यूएस स्टॉक फ्यूचर्स में 5% की गिरावट आई। डाउ फ्यूचर्स 4.5% नीचे 1,041 अंकों पर पहुंच गया। एसएंडपी 500 फ्यूचर्स 4.8% और नैस्डैक फ्यूचर्स 4.5% नीचे है। इस गिरावट का असर देश के बाजारों पर भी देखने को मिला।
  • देश में कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ने की खबरों से निवेशकों में घबराहट बढ़ गई है। महाराष्ट्र और केरल में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या बढ़ी है। इटली और ईरान से भी 450 भारतीयों को वापस लाया गया है। चीन के बाद ये दोनों देश कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
  • वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने कहा है कि दुनियाभर में कोरोना का संकट और गहराने से भारतीय कंपनियों के सामने क्रेडिट का दबाव बढ़ गया है। एजेंसी ने कहा है कि एयरलाइंस, होटल, मॉल्स, मल्टीप्लेक्स और रेस्टोरेंट इंडस्ट्री पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा।
  • विदेशी संस्थागत निवेशकों के घरेलू बाजारों से पैसा निकालने के कारण भी बाजार के ऊपर दबाव है। मार्च में अब तक निवेशक 35,000 करोड़ रुपए निकाल चुके हैं। कोरोनावायरस फैलने के कारण निवेशक घबराए हुए हैं।

लाइव अपडेट

02:18 PM: सेंसेक्स 2352.64 अंक गिरकर 31,750.84 पर पहुंचा। निफ्टी 682.15 पॉइंट नीचे 9,273.05 पर पहुंचा।

02:12 PM: सेंसेक्स 2234.49 अंक गिरकर 31,868.99 पर पहुंचा। निफ्टी 629.10 पॉइंट नीचे 9,326.10 पर पहुंचा।

02:05 PM: बीएसई इंडेक्स में डॉलेक्स 100 और डॉलेक्स 200 को बढ़त, लेकिन अन्य सभी इंडेक्स में गिरावट।

https://twitter.com/CNBC_Awaaz/status/1239397439829708800?s=19

इससे पहले शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 3100 अंक टूट गया था. इतनी बड़ी गिरावट के बाद शेयर बाजार में कारोबार 45 मिनट के लिए रोकना पड़ा. आपको बता दें कि जब बाजार में लोअर सर्किट  (Lower Circuit) लग जाता है, तब कुछ देर के लिए कारोबार पर रोक लगा दी जाती है.
शुक्रवार को क्यों लौटी थी बाजार में तेजी? 
एसकोर्ट सिक्योरिटी के रिसर्च हेड आसिफ इकबाल ने न्यूज18 हिंदी को बताया कि अमेरिकी शेयर बाजार के इंडेक्स डाओ फ्यूचर्स में गुरुवार की भारी गिरावट के बाद शुक्रवार को खरीदारी लौटी आई है. डाओ फ्यूचर्स 455 अंक बढ़कर 21,560 के स्तर पर पहुंच गया है. आपको बता दें कि गुरुवार की रात को अमेरिका समेत दुनियाभर के सभी शेयर बाजारों में 1987 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली. इसी का असर भारतीय शेयर बाजारों पर भी दिख रहा है. आसिफ का मानना है कि सरकार जल्द बाजार को राहत देने के लिए बड़े ऐलान कर सकती है.
पिछले सोमवार था बाजार का ऐसा हाल 
पिछले हफ्ते से बाजार में गिरावट का दौर शुरू है. पिछले सोमवार को सेंसेक्स 1942 अंक टूटकर 35,634.95 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 538 अंक लुढ़ककर 10,415.50 के स्तर पर क्लोज हुआ था
यूएस फेडरल बैंक ने ब्याज दर घटाकर शून्य के करीब किया
कोरोना वायरस के कारण मंदी की गिरफ्त में फंसती जा रही वैश्विक अर्थव्यवस्था को बचाने की जंग में अब दुनियाभर के केंद्रीय बैंक आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में यूएस फेडरल रिजर्व बैंक (फेड) ने बेंचमार्क ब्याज दर जो एक फीसदी से 1.25 फीसदी था उसे घटाकर शून्य से 0.25 फीसदी कर दिया है. अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने ब्याज दर में एक फीसदी की कटौती की है. इससे पहले तीन मार्च को फेड ने ब्याज दर में 0.5 फीसदी की कटौती की थी. फेड ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 700 अरब डॉलर डालने का भी फैसला किया है. उसने 500 अरब डॉलर और 200 अरब डॉलर के सरकारी बांड खरीदने की घोषणा की है. वहीं न्यूजीलैंड के केंद्रीय बैंक ने भी आपातकालीन बैठक के बाद सोमवार को ब्याज दरों में 75 बेसिक पॉइंट की कटौती की है.
 अमेरिकी बाजारों की तेजी और फेडरल बैंक की ब्याज दरों में कटौती भी सेंसेक्स को तेजी देने में नाकाम साबित हो रही है। कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ने के खौफ से भारतीय बाजारों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है।
लाइव अपडेट10:08 AM: सेंसेक्स 1619.07 अंक गिरकर 32,484.41 पर पहुंचा। निफ्टी 499.70 पॉइंट नीचे 9,455.50 पर पहुंचा।

9:48 AM : सेंसेक्स 1720.20 अंक गिरकर 32,383.28 पर पहुंचा। निफ्टी 484.35 पॉइंट नीचे 9,470.85 पर पहुंचा।

9:45 AM : बीएसई 30 में शामिल सभी कंपनियों के शेयरों में गिरावट। आईसीआईसीआई बैंक, इंड्सइंड बैंक 8% से ज्यादा लुढ़के। एसबीआई के शेयरों में 6 फीसदी की गिरावट। एनएसई पर यस बैंक के शेयरों में 33 फीसदी की तेजी। बाजार खुलने के 15 मिनट के अंदर निवेशकों के शेयरों की वैल्यू 6 लाख करोड़ रुपए घटी।

9:37 AM: सेंसेक्स 2008.12 अंक गिरकर 32,095.36 पर पहुंचा। निफ्टी 562.70 पॉइंट नीचे 9,392.50 पर पहुंचा।

9:32 AM: सेंसेक्स 1903.50 अंक गिरकर 32,199.98 पर पहुंचा। निफ्टी 547.85 पॉइंट नीचे 9,407.35 पर पहुंचा। डॉलर के मुकाबले 17 पैसे नीचे गिरकर खुला रुपया।

9:27 AM: सेंसेक्स 1854.04 अंक लुढ़ककर 32,249.44 पॉइंट पर आया। निफ्टी 521.05 अंक नीचे गिरकर 9,434.15 पॉइंट पर पहुंचा।
9:17 AM: शुक्रवार की तेजी के बाद सोमवार को सेंसेक्स में 1586.54 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 1586.54 अंक नीचे 32,516.94 पॉइंट पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निफ्टी 436.75 अंक गिरकर 9,587.80 अंकों पर कारोबार कर रहा है। अमेरिकी फेडरल बैंक ने ब्याज दरों में कटौती कर इसे जीरो पर ला दिया है। इसका असर बाजार पर देखने को मिलेगा।

न्यूजीलैंड के सेंट्रल बैंक ने भी ब्याज दरों में कटौती की है। इससे पहले, शुक्रवार को दुनिया भर के बाजारों में तेजी देखने को मिली थी। अमेरिकी बाजारों में डाउ जोंस 1985 अंक ऊपर 23,185.60 अंकों पर बंद हुआ था। इसी तरह नैस्डैक कंपोजिट 673 अंक ऊपर तो एसएंडपी 230 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ था। एसएंडपी में 9.29% की तेजी रही थी।

शुक्रवार को सेंसेक्स में भारी उतार-चढ़ाव रहा था
शेयर बाजार में शुक्रवार को भारी उतार-चढ़ाव का माहौल रहा था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स बाजार खुलते ही 2,534 अंक तक गिर गया था। ओपनिंग के 12 मिनट बाद ही लोअर सर्किट लगने के कारण ट्रेडिंग रोकनी पड़ी थी। दोबारा ट्रेडिंग शुरू होते ही सेंसेक्स 3600 अंक तक गिरा। बाद में यूएस फ्यूचर्स और सेबी के आश्वासन के बाद रिकवरी शुरू हुई। इतनी बड़ी गिरावट के बाद सेंसेक्स में 1700 अंकों तक की तेजी देखने मिली थी। यह सेंसेक्स के इतिहास की सबसे बड़ी इंट्राडे रिकवरी है। दिनभर के कारोबार में 5400 अंकों का उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। यह भी एक दिन में सेंसेक्स में सबसे ज्यादा उतार-चढ़ाव है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1325.34 अंक ऊपर चढ़कर 34,103.48 पॉइंट पर बंद हुआ था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.