शिक्षा मंत्री विजयइंदर सिंगला ने कहा कि केंद्र सरकार बेशक अनलाॅक-5 में स्कूलों को खोलने की इजाजत दे दे, परंतु पंजाब में जब तक कोरोनावायरस खत्म नहीं हो जाता, तब तक स्कूल खोलने का सवाल ही पैदा नहीं होता। बधनी कलां में मार्केट कमेटी कार्यालय में पहुंचे सिंगला ने कहा, हम छोटे बच्चों को खतरे में नहीं धकेल सकते और न ही कोई भी लापरवाही कर सकते हैं। इस समय कोरोना पूरे पीक पर है। इसके लिए अभी तक कोई वैक्सीन या दवा नहीं आई है। यदि समय रहते मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तालाबंदी का सही फैसला नहीं लिया होता तो इसके बहुत बुरे नतीजे सामने आ सकते थे।