वाहन-कपड़ा क्षेत्र को मिलेगी जीएसटी से राहत, 20 सितंबर को ऐलान संभव

कारोबारियों की शिकायत है कि इतना ज्यादा जीएसटी के कारण उपकरणों के इस्तेमाल से बनने वाला उत्पाद काफी महंगा हो जाता है। ऐसे में इंडस्ट्री ने सरकार से मांग की है कि जीएसटी की दरें घटाई जाएं।

0 999,120

 

नई दिल्ली। दीवाली से पहले कारोबारी माहौल सुधारने के मकसद से सरकार जीएसटी में बड़ी राहत देने की तैयारी कर रही है। सरकार ऑटो और कपड़ा क्षेत्र में टैक्स घटाने पर विचार कर रही है और 20 सितंबर को जीएसटी परिषद में नई दरों का ऐलान हो सकता है।

दिल्ली में जीएसटी की फिटमेंट कमेटी की बैठक हुई है। इस बैठक में वाहन कलपुर्जों, इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल बैटरी पैक के साथ दूसरे उपकरणों पर जीएसटी की दरों की समीक्षा की गई है। अभी इन पर 18 से 28 फीसदी तक जीएसटी लगता है।

कारोबारियों की शिकायत है कि इतना ज्यादा जीएसटी के कारण उपकरणों के इस्तेमाल से बनने वाला उत्पाद काफी महंगा हो जाता है। ऐसे में इंडस्ट्री ने सरकार से मांग की है कि जीएसटी की दरें घटाई जाएं।

फिटमेंट(समायोजन) समिति सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद एक प्रस्ताव तैयार करेगी। प्रस्ताव में जिक्र होगा कि अगर वाहन उपकरणों पर जीएसटी घटता है तो खजाने को कितना नुकसान होगा। एक आकलन के मुताबिक अगर दरें घटाई जाती हैं या उन्हें 18 फीसदी तक रखा जाता तो करीब 30-40 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है।

टेक्स्टाइल क्षेत्र में कच्चे माल पर भी जीएसटी घटाने की तैयारी हो रही है। यहां कच्चे माल पर 12 और 18% जीएसटी लगता है। अंतिम उत्पाद पर पांच फीसदी की दर से जीएसटी है। उद्योगों की मांग है कि यहां भी जीएसटी की दरें घटाई जाए। सूत्रों ने ये भी बताया कि समिति देश में बनने वाले रेलवे वैगन पर भी दरें बढ़ाने की समीक्षा कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.