वर्ल्ड कप / श्रीलंका-पाकिस्तान मैच आज, इंग्लैंड के मैदान पर टूर्नामेंट में 36 साल बाद आमने-सामने

मैच का प्रसारण दोपहर 3:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा दोनों टीमें 1983 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के मैदान पर आमने-सामने हुईं थीं, तब पाकिस्तान जीता था

0 800,400

खेल डेस्क. वर्ल्ड कप के 11वें मैच में शुक्रवार को ब्रिस्टल में श्रीलंका का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। दोनों टीमें इंग्लैंड के मैदान पर वर्ल्ड कप में 36 साल बाद आमने-सामने होंगी। श्रीलंका-पाकिस्तान में पिछली मुकाबला 1983 में हेडिंग्ले में हुआ था। तब पाकिस्तान 11 रन से मैच जीता था। श्रीलंका की टीम पिछले 6 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जीतने में नाकाम रही है। उसे पिछली जीत 2015 में मिली थी। तब उसने पाकिस्तानको 165 रन से हराया था।

इंग्लैंड की धरती पर दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मुकाबले खेले गए। इनमें श्रीलंका की टीम कभी नहीं जीती। पिछली बार चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान 2017 में दोनों टीमें यहां पर आमने-सामने हुईं थीं। तब पाकिस्तान तीन विकेट से जीता था।

श्रीलंका v/s ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 153 वनडे खेले गए। इनमें पाकिस्तान ने 90 जीते। श्रीलंका को 58 मैच में जीत मिली। एक मुकाबला टाई रहा। वहीं, 4 मुकाबलों में नतीजा नहीं निकला। वर्ल्ड कप में दोनों के बीच अब तक 7 मुकाबले हुए। सभी में पाकिस्तान ही जीता।

मौसम और पिच रिपोर्ट : दिनभर बादल छाए रहेंगे। तापमान लगभग 13 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। मैच के दौरान बारिश की संभावना है। इस पिच पर बाद में बल्लेबाजी करना आसान होगा। 17 में से सिर्फ सात बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। पिछले दोनों मैच में रन चेज करने वाली टीम विजेता बनी।

श्रीलंका की ताकत
कुसल परेरा : श्रीलंका के इस ओपनर ने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 78 रन की पारी खेली थी। वे 30+ रन बनाने वाले टीम के इकलौते बल्लेबाज थे। टीम प्रबंधन पाक के खिलाफ भी उनसे दोबारा वैसी ही पारी की उम्मीद कर रहा होगा। उन्होंने पिछले एक साल में 17 मैच खेले। इस दौरान 35.60 की औसत से 534 रन बनाए।

लसिथ मलिंगा : श्रीलंका के इस गेंदबाज के पास 200 से ज्यादा वनडे खेलने का अनुभव है। पिछले एक साल में उन्होंने 16 मैच ही खेले हैं। इसमें उन्होंने 24 विकेट अपने नाम किए। पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए थे। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने उनसे दोबारा उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद लगा रहे होंगे।

श्रीलंका की कमजोरी
मध्यक्रम फ्लॉप : पिछले मैच में श्रीलंका के ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों ने रन तो बनाए, लेकिन मध्यक्रम पूरी तरह फ्लॉप रहा। टीम ने कुल 201 रन बनाए। इनमें से शुरुआती तीन बल्लेबाजों ने 133 रन बनाए। मध्यक्रम के 4 बल्लेबाजों ने सिर्फ 4 रन बनाए। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए मध्यक्रम को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

पाकिस्तान की ताकत
बाबर आजम : पाकिस्तान के बल्लेबाजी के मजबूत स्तंभ कहे जाने वाले बाबर आजम पिछले एक साल से बढ़िया फॉर्म में हैं। उन्होंने इस दौरान 25 मैच में 1035 रन बनाए और 2 शतक भी लगाए। उनका औसत 51.75 का रहा। पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 63 रन की पारी खेली थी। टीम प्रबंधन इस मैच में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद कर रही होगी।

मोहम्मद आमिर : पाकिस्तान के सबसे प्रमुख गेंदबाज मोहम्मद आमिर पिछले एक साल से फॉर्म में नहीं थे। वर्ल्ड कप से पहले 12 महीने में उन्होंने 11 मैच में सिर्फ 3 विकेट लिए थे। अनुभवी होनेके कारण चयनकर्ताओं ने उन पर विश्वास दिखाते हुए वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया। उन्होंने चयनकर्ताओं के इस फैसले को सही साबित करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन और अफगानिस्तान के खिलाफ दो विकेट लिए।

पाकिस्तान की कमजोरी

लंबी पारी खेलने में नाकाम ओपनर्स : पहले मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ इमाम उल हक और फख्र जमां ने 17 रन की साझेदारी की थी। उस मैच में इमाम ने दो और जमां ने 22 रन बनाए थे। दूसरे मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ दोनों ने 82 रन की साझेदारी की। इमाम ने 44 और जमां ने 36 रन बनाए। दोनों ही बल्लेबाज अच्छी शुरुआत देने के बाद बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे।

दोनों टीमें :

पाकिस्तान :सरफराज अहमद (पाकिस्तान), आसिफ अली, बाबर आजम, फख्र जमां, हैरिस सोहेल, हसन अली, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, शोएब मलिक, वहाब रियाज।
श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल मेंडिस, धनंजय डिसिल्वा, नुआन प्रदीप, अविष्का फर्नांडो, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, जीवन मेंडिस, कुसल परेरा, थिसारा परेरा, मिलिंडा श्रीवर्धना, लाहिरू थिरिमाने, इसुरू उडाना, जेफ्री वांडर्से।

Leave A Reply

Your email address will not be published.