World Cup. श्रीलंका-अफगानिस्तान के बीच मैच आज, दोनों टीमें इंग्लैंड में पहली बार आमने-सामने

मैच का प्रसारण दोपहर 3:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा श्रीलंका को पहले मैच में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली

0 801,079

कार्डिफ. वर्ल्ड कप का 7वां मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मंगलवार को कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स पर खेला जाएगा। दोनों टीमें पहली बार इंग्लैंड के मैदान पर आमने-सामने होंगी। श्रीलंका और अफगानिस्तान दोनों का इस टूर्नामेंट में यह दूसरा मैच होगा। श्रीलंका को पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 10 विकेट से हराया था। अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से शिकस्त दी थी। ऐसे में दोनों टीमें टूर्नामेंट में अपना पहला मैच जीतना चाहेंगी।

श्रीलंका ने यहां अब तक 56 मैच खेले हैं। इनमें से उसे 21 में जीत मिली

इंग्लैंड के मैदानों की बात की जाए तो श्रीलंका ने यहां अब तक 56 मैच खेले हैं। इनमें से उसे 21 में जीत मिली, जबकि 33 मुकाबलों में वह हार गया। एक मैच में नतीजा नहीं निकला और एक मुकाबला टाई रहा। वहीं, अफगानिस्तान ने यहां एक ही मैच खेला है। इसमें उसे ऑस्ट्रेलिया (इसी वर्ल्ड कप में) ने शिकस्त दी थी।

बांग्लादेश-अफगानिस्तान हेड टू हेड
दोनों टीमें 9 महीने बाद वनडे में आमने-सामने होंगी। पिछली बार अबु धाबी में खेले गए एशिया कप के मैच में अफगानिस्तान को 91 रन से जीत मिली थी। श्रीलंका-अफगानिस्तान के बीच अब तक तीन मुकाबले खेले गए। इनमें से श्रीलंका को दो और अफगानिस्तान को एक में जीत मिली। वर्ल्ड कप में 4 साल बाद दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। पिछली बार न्यूजीलैंड के ड्यूनेडिन में श्रीलंकाई टीम को जीत मिली थी।

पिच और मौसम रिपोर्ट : मंगलवार को कार्डिफ में बादल छाए रहने की संभावना है। 12 से 21 डिग्री के बीच तक तापमान रह सकता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है। श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने पहले गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट लिए थे।

श्रीलंका की ताकत
थिसारा परेरा : श्रीलंका के इस ऑलराउंडर के नाम 155 वनडे में 2174 रन और 170 विकेट हैं। पिछले एक साल से भी उनका प्रदर्शन बढ़िया रहा है। इस दौरान उन्होंने 22 मैच में 30.94 की औसत से 588 रन और 21 विकेट लिए हैं। पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 23 गेंद पर 27 रन बनाए थे। टीम को इस मैच में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

लसिथ मलिंगा : श्रीलंका के इस गेंदबाज के पास 200 से ज्यादा वनडे खेलने का अनुभव है। हालांकि, पिछले एक साल में उन्होंने 15 मैच ही खेले हैं। इनमें उन्होंने 21 विकेट अपने नाम किए। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 5 ओवर में 46 रन दिए थे। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने उनसे इस मैच में शुरुआती विकेट की उम्मीद कर रहे होंगे।

श्रीलंका की कमजोरी
टीम एकजुट नहीं, बल्लेबाजी फ्लॉप : पिछले 2 साल में श्रीलंका (तीनों फॉर्मेट) के 9 कप्तान बदले हैं। एंजेलो मैथ्यूज और मुख्य कोच चंदिका हाथुरूसिंघा के बीच मतभेद जगजाहिर हैं। पिछले वर्ल्ड कप के बाद से टीम ने 84 वनडे खेले। इनमें से 55 में उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में बल्लेबाजी भी फ्लॉप रही। टीम सिर्फ 136 रन पर सिमट गई थी। उसके शुरुआती 7 में से पांच बल्लेबाजदहाईं के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए थे।

अफगानिस्तान की ताकत
मोहम्मद शहजाद : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में शून्य पर आउट होने वाले ओपनर मोहम्मद शहजाद अफगानिस्तान की बल्लेबाजी के सबसे मजबूत स्तंभ हैं। उन्होंने पिछले एक साल में 14 मैच खेले। इस दौरान 34.35 की औसत से 481 रन बनाए। 14 मैच में उनके नाम दो शतक भी हैं। श्रीलंका के खिलाफ टीम प्रबंधन उनसे बड़ी पारी की उम्मीद कर रहा होगा।

राशिद खान : मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट लेग स्पिनर माने जाने वाले राशिद खान अफगानिस्तान टीम के सबसे अहम सदस्य हैं। वे गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में 11 गेंद में 27 रन बनाए। एक विकेट भी लिया था। श्रीलंका के खिलाफ सबकी नजर राशिद के प्रदर्शन पर रहेगी।

अफगानिस्तान की कमजोरी
अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाना : टीम के कई खिलाड़ियों को पिछले मैच में अच्छी शुरुआत मिली थी। रहमत शाह 43, हजरतुल्लाह जजाई 18, गुलबदीन नइब 31 और नजीबुल्लाह जादरान 51 रन बनाकर आउट हो गए। श्रीलंका जैसी बड़ी टीम को हराने के लिए टीम के बल्लेबाजों को बड़ी पारी खेलनी होगी।

दोनों टीमें :
श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुशल मेंडिस, धनंजय डिसिल्वा, नुआन प्रदीप, अविष्का फर्नांडो, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, जीवन मेंडिस, कुशल परेरा, थिसारा परेरा, मिलिंडा श्रीवर्धना, लाहिरू थिरिमाने, इसुरू उडाना, जेफ्री वांडर्से।

अफगानिस्तान : गुलबदीन नइब (कप्तान), आफताब आलम, असगर अफगान, दौलत जादरान, हामिद हसन, हसमतउल्ला शाहिदी, हजरतउल्ला जजाई, मोहम्मद नबी, मोहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्ला जादरान, नूर अली जादरान, रहमत शाह, राशिद खान, समीउल्ला शिनवारी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.