वर्ल्ड कप / भारत-न्यूजीलैंड में पहली बार सेमीफाइनल, 44 साल बाद अंतिम 4 में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड का मैच

भारत-न्यूजीलैंड मुकाबला 9 जुलाई को मैनचेस्टर में, 11 जुलाई को बर्मिंघम में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड का मैच लीग राउंड तक अंक तालिका में भारत पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर रहा 1975 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था

0 890,182

भारत ने वर्ल्ड कप के लीग राउंड में शनिवार को श्रीलंका को हराकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हारकर दूसरे स्थान पर खिसक गई। सेमीफाइनल में पहले स्थान पर काबिज टीम इंडिया का मुकाबला चौथे स्थान की टीम न्यूजीलैंड से 9 जुलाई को होगा। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया दूसरे सेमीफाइनल में अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही टीम इंग्लैंड से 11 जुलाई को खेलेगा।

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें पहली बार सेमीफाइनल में आमने-सामने होगी। न्यूजीलैंड इकलौती ऐसी टीम है जिसके खिलाफ भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में नहीं खेली। लीग राउंड में दोनों के बीच होने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें 44 साल बाद सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी। पिछली बार कंगारूओं ने 1975 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लिश टीम को 4 विकेट से शिकस्त दी थी।

सेमीफाइनल शेड्यूल

तारीख टीमें मैदान समय
9 जुलाई भारत vs न्यूजीलैंड मैनचेस्टर दोपहर 3: बजे से*
11 जुलाई ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड बर्मिंघम दोपहर 3: बजे से*

*भारतीय समयानुसार।

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सक्सेस रेट 100%
ऑस्ट्रेलियाई टीम 8वीं बार सेमीफाइनल में खेलेगी। वह इससे पहले हर बार सेमीफाइनल मैच जीती है। दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम छठी बार अंतिम-4 में पहुंची। वह पिछले 5 सेमीफाइनल में 3 जीता और 2 हारा। वह 1992 के बाद पहली बार अंतिम-4 में पहुंचा। 3 बार फाइनल खेलने के बावजूद इंग्लैंड चैम्पियन नहीं बन सका।

भारत लगातार दूसरी बार ग्रुप राउंड में पहले स्थान पर

वर्ल्ड कप ग्रुप में स्थान
2019 पहला
2015 पहला
2011 दूसरा
2007 तीसरा
2003 दूसरा
1999 दूसरा
1996 तीसरा
1992 सातवां
1987 पहला
1983 दूसरा
1979 चौथा
1975 तीसरा

भारत का यह 7वां और न्यूजीलैंड का 8वां सेमीफाइनल
भारत का यह सातवां सेमीफाइनल होगा। उसे 3 में हार और 3 में जीत मिली। टीम इंडिया 1983 और 2011 में चैम्पियन बनी। 2003 में वह फाइनल हार गई थी। दूसरी ओर न्यूजीलैंड का यह 8वां सेमीफाइनल होगा। वह सिर्फ एक बार इसे जीतने में कामयाब रहा। पिछलेवर्ल्ड कप में फाइनल तक पहुंचा, लेकिन खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने उसे हरा दिया।

अंक तालिका

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.