World Cup- बंग्लादेश को 28 रन से पराजित कर 7वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 314 रन बनाए, रोहित शर्मा ने 104 रन की पारी खेली,भारतीय टीम में चार विकेटकीपर शामिल; धोनी, राहुल, पंत और कार्तिक भारत ने केदार जाधव और कुलदीप यादव को टीम में बाहर किया बांग्लादेश ने शब्बीर रहमान और रूबेल हुसैन को टीम में शामिल किया, तमीम का यह 200वां वनडे
एजबेस्टन। वर्ल्ड कप के 40वें मैच में मंगलवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारत ने बांग्लादेश को 28 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 7वीं बार सेमीफाइनल में पहुंच गई। टीम इंडिया पिछली बार 2015 में सेमीफाइनल में पहुंची थी। तब ऑस्ट्रेलिया ने उसे 95 रन से हरा दिया था। भारत ने बांग्लादेश को वर्ल्ड कप इतिहास में लगातार तीसरी बार हराया। टीम इंडिया के 8 मैच में 13 अंक हो गए। वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बरकरार है। भारत का अगला मुकाबला श्रीलंका से 6 जुलाई को होगा। दूसरी ओर इस हार के साथ बांग्लादेश की अंतिम-4 में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गईं।
बांग्लादेश ने पहला विकेट 10वें ओवर में गंवाया. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तमीम इकबाल को 22 रन पर बोल्ड किया.15 वें ओवर में सौम्य सरकार हार्दिक पंड्या का शिकार बन गए. उन्होने 33 रन बनाए. रहीम ने 24 रन बनाए.
एजबेस्टन के मैदान पर टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 28 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 314 रन बनाए, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 286 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए बुमराह ने 4, पंड्या ने 3 और भुवी-चहल ने 1-1 विकेट लिया. भारत की जीत के हीरो रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 104 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया
Got him!
A perfect yorker from Bumrah sees the end of Hossain.
India just one wicket away from their sixth #CWC19 win!#BANvIND pic.twitter.com/6qyY8fq44c
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 2, 2019
ऐसे जीता भारत
बांग्लादेश ने पहला विकेट 10वें ओवर में गंवाया. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तमीम इकबाल को 22 रन पर बोल्ड किया. 15वें ओवर में सौम्य सरकार हार्दिक पंड्या का शिकार बन गए. उन्होने 33 रन बनाए. रहीम ने 24 रन बनाए. पंड्या ने 30वें ओवर में लिट्टन दास को 22 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. भारत को पांचवीं कामयाबी 33वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने दिलाई. उन्होंने मोसाद्देक हुसैन को 3 रन पर बोल्ड किया. शाकिब अल हसन ने 58 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि उन्हें पंड्या ने 66 रनों पर आउट कर दिया. इसके बाद शब्बीर रहमान और सैफुद्दीन ने 66 रनों की साझेदारी की, जिसे बुमराह ने शब्बीर रहमान को बोल्ड कर तोड़ा.
"It's like a carnival experience – everybody's getting along with everyone."
The atmosphere at Edgbaston has been brilliant today!#TeamIndia | #RiseOfTheTigers | #BANvIND | #CWC19 pic.twitter.com/mxiCtN9Rmr
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 2, 2019
इससे पहले भारत ने बांग्लादेश को 315 रनों का लक्ष्य दिया. सबसे ज्यादा 104 रन रोहित शर्मा ने बनाए. रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा ने 90 गेंदों में शतक ठोका. इस वर्ल्ड कप में ये उनका चौथा शतक है. रोहित एक वर्ल्ड कप में 4 शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने. आपको बता दें रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में 500 रन भी पूरे कर लिए हैं. वो सचिन के बाद ये कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय हैं. के एल राहुल ने भी 77 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा और राहुल ने पहले विकेट के लिए 180 रन जोड़े. विराट कोहली 26 रन पर आउट हुए. पंड्या तो खाता भी नहीं खोल पाए. रिषभ पंत ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन वो अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके. वो 48 रन पर आउट हुए. धोनी ने 35 रनों की अहम पारी खेली.
It's all going India's way now.
Make sure to follow #BANvIND on the #CWC19 app 👇
APPLE 👉 https://t.co/whJQyCahHr
ANDROID 👉 https://t.co/Lsp1fBwBKR pic.twitter.com/VJsRHij8SZ— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 2, 2019
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने 315 रन का लक्ष्य रखा है। भारत की तरफ से रोहित शर्मा (104) ने शानदार शतक जड़ा, वहीं केएल राहुल ने 77 रन की लाजवाब पारी खेली। जब फील्डिंग करने मैदान पर टीम इंडिया उतरी तो बीच मैच में पंत धोनी की जगह कीपिंग करने लगे।
दरअसल, जब भारतीय टीम फील्डिंग करने मैदान पर उतरी तो विकेट कीपिंग ग्लब्स धोनी के हाथों में ही थे, लेकिन 10 ओवर कीपिंग करने के बाद धोनी अचानक मैदान के बाहर चले गए और ऋषभ पंत उनकी जगह कीपिंग करने लगे। लेकिन धोनी ज्यादा देर फील्ड से बाहर नहीं रहे और 3 ओवर बाद वो फिर विकेट कीपिंग करने मैदान पर वापस आ गए।
इससे पहले भारत ने बांग्लादेश को 315 रनों का लक्ष्य दिया. सबसे ज्यादा 104 रन रोहित शर्मा ने बनाए. रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा ने 90 गेंदों में शतक ठोका. इस वर्ल्ड कप में ये उनका चौथा शतक है. रोहित एक वर्ल्ड कप में 4 शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने. आपको बता दें रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में 500 रन भी पूरे कर लिए हैं. वो सचिन के बाद ये कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय हैं. के एल राहुल ने भी 77 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा और राहुल ने पहले विकेट के लिए 180 रन जोड़े. विराट कोहली 26 रन पर आउट हुए. पंड्या तो खाता भी नहीं खोल पाए. रिषभ पंत ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन वो अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके. वो 48 रन पर आउट हुए. धोनी ने 35 रनों की अहम पारी खेली.
कोहली ने 26 रन बनाए, हार्दिक खाता भी नहीं खोल सके
विराट कोहली लगातार छठे मैच में अर्धशतक नहीं लगा सके। वे 26 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पंड्या खाता खोले बगैर आउट हुए। ऋषभ पंत ने 41 गेंद पर 48 रन बनाए। दिनेश कार्तिक 9 गेंद पर 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। धोनी 33 गेंद पर 35 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान 5 विकेट लिए।
राहुल-रोहित ने शतकीय साझेदारी खेली
राहुल-रोहित ने पहले विकेट के लिए 180 रन की साझेदारी की। रोहित इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया। वॉर्नर ने 8 पारियों में 516 रन बनाए थे। रोहित के 7 पारियों में 544 रन हो गए।
That's the end of the innings – India finish on 314/9.
Rohit Sharma was the star once again, his fourth century of #CWC19 leading the way for India. Mustafizur Rahman was the pick of the Bangladesh bowlers with 5/59!#BANvIND | #CWC19 pic.twitter.com/O6FWQwjLHl
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 2, 2019
रोहित का इस वर्ल्ड कप में 5वीं बार 50+ स्कोर
रोहित ने इस वर्ल्ड कप में 5वीं बार 50+ रन का स्कोर किया। रोहित और राहुल ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। इससे पहले 5वें ओवर की चौथी गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर रोहित ने लेग साइड में शॉट खेला। गेंद हवा में थी, लेकिन तमीम इकबाल कैच नहीं ले सके।
रोहित वर्ल्ड कप इतिहास में 5 शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज
रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में कुल 5 शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 5-5 शतक लगाए थे। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। उन्होंने कुल 6 शतक लगाए थे।
रोहित ने सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में धोनी को पीछे छोड़ा
छक्के | बल्लेबाज | देश |
351 | शाहिद अफरीदी | पाकिस्तान |
326 | क्रिस गेल | वेस्टइंडीज |
270 | सनथ जयसूर्या | श्रीलंका |
230 | रोहित शर्मा | भारत |
228 | महेंद्र सिंह धोनी | भारत |
एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
बल्लेबाज | रन | वर्ल्ड कप |
सचिन तेंदुलकर | 673 | 2003 |
रोहित शर्मा | 544 | 2019 |
सचिन तेंदुलकर | 523 | 1996 |
सचिन तेंदुलकर | 482 | 2011 |
रोहित-राहुल वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन की साझेदारी करने वाले भारतीय
रन | बल्लेबाज | किसके खिलाफ | साल |
180 | रोहित शर्मा-लोकेश राहुल | बांग्लादेश | 2019 |
174 | रोहित शर्मा- शिखर धवन | आयरलैंड | 2015 |
163 | अजय जडेजा-सचिन तेंदुलकर | केन्या | 1996 |
153 | सचिन तेंदुलकर-वीरेंद्र सहवाग | श्रीलंका | 2003 |
भारत के 50 रन इतनी ही गेंदों पर पूरे हुए. पहले पावरप्ले (10 ओवर) के बाद टीम इंडिया 69 रन तक जा पहुंची थी.11वें ओवर में स्पिनर शाकिब अल हसन को आक्रमण पर लाया गया.शाकिब के पहले दो ओवर में तीन रन बने.15वें ओवर में रोहित शर्मा ने शाकिब को छक्का लगाया और 49 रन तक पहुंच गए. इसके बाद सिंगल लेकर उन्होंने वनडे में अपना 43वां अर्धशतक पूरा किया. उनका अर्धशतक 45 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से पूरा हुआ.
16वें ओवर में राहुल ने मुर्तजा को छक्का लगाया. दोनों भारतीय ओपनर अब रंग में आ चुके थे और स्कोर तेजी से बढ़ रहा था.पहले विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी 105 गेंदों पर पूरी हुई. इसके तुरंत बाद राहुल का चौथा वनडे अर्धशतक 57 गेंदों पर 5 चौकों और एक छक्के की मदद से पूरा हुआ. राहुल के लिए यह पारी काफी हद तक राहत देने वाली रही.रोहित अर्धशतक पूरा करने के बाद अपनी पारी को तेजी से आगे बढ़ा रहे थे.22वें ओवर में मोसाद्दक को उन्होंने छक्का और फिर चौका लगाया. बांग्लादेश के किसी भी गेंदबाज के लिए उनको रोकना असंभव सा हो गया था.24वें ओवर में मुस्तफिजुर को छक्का लगाकर रोहित शर्मा न केवल शतक के करीब पहुंचे बल्कि टीम इंडिया को 150 रन (23.1 ओवर)के पार पहुंचा दिया. इस समय टीम का रन औसत 6 रन प्रति ओवर से भी ऊपर पहुंच गया था और बांग्लादेश को पहले विकेट की तलाश थी.25 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना विकेट खोए 161 रन था.
आज की अपनी पारी के दौरान रोहित शर्मा ने वर्ल्डकप 2019 में रनों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया.रोहित शर्मा का वर्ल्डकप 2019 का चौथा और ओवरऑल 26वां वनडे शतक 90 गेंदों पर छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से पूरा हुआ. हालांकि शतक पूरा करने के तुरंत बाद रोहित आउट हो गए. 104 रन के निजी स्कोर पर उनका कैच लिटन दास ने पॉर्ट टाइम बॉलर सौम्य सरकार की गेंद पर लपका. राहुल का साथ देने अब विराट कोहली क्रीज पर थे.टीम इंडिया का स्कोर 200 रन पर पहुंचने के पहले रुबेल हुसैन बांग्लादेश के लिए दूसरी सफलता लेकर आए. उन्होंने राहुल (77रन, 92 गेंद, छह चौके और एक छक्का) को विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम से झिलवाया.नए बल्लेबाज ऋषभ पंत अब कोहली का साथ देने क्रीज पर आए. 34वें ओवर में उन्होंने मोसाद्दक को छक्का लगाकर अपने तेवर दिखाए.
विकेट पतन: 180-1 (रोहित, 29.2), 195-2 (राहुल, 32.4)
इससे पहले भारत ने टीम में दो बदलाव किए। कुलदीप यादव और केदार जाधव को बाहर कर दिया गया। दोनों की जगह दिनेश कार्तिक और भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल किया गया। दूसरी ओर बांग्लादेश ने भी अंतिम एकादश में दो बदलाव किए। मेहदी हसन मिराज और महमूदुल्लाह की जगह शब्बीर रहमान और रूबेल हुसैन को टीम में शामिल किया।
Captain @imVkohli wins the toss and elects to bat first against Bangladesh.#CWC19 pic.twitter.com/EVvtaPZKjr
— BCCI (@BCCI) July 2, 2019
कार्तिक का पहला वर्ल्ड कप मैच
भारतीय टीम में आज चार विकेटकीपर खेल रहे। धोनी, राहुल और ऋषभ पंत पिछले मैच में खेले थे। आज दिनेश कार्तिक को भी शामिल किया गया। कार्तिक अपने करियर का पहला वर्ल्ड कप मैच खेलेंगे। वे 2007 में भी टीम में शामिल थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था।
भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में अब तक कुल 7 मैच खेल चुकी है। इसमें सिर्फ 1 में हार मिली। एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ और बाकी पांच अपने नाम किए। उसके पास 11 अंक हैं।
The players are out onto the field and ready to go!#CWC19 | #BANvIND pic.twitter.com/rt1BVYoQyC
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 2, 2019
आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना मंगलवार यानी आज एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर बांग्लादेश से होने जा रहा है. अभी तक बेहतरीन फॉर्म में दिखी भारतीय टीम को अपने पिछले मैच में इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा.
बांग्लादेश एक ऐसी टीम है जिससे इस विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद तो सभी ने की थी लेकिन जिस तरह की क्रिकेट यह एशियाई टीम खेल रही है, उसने सभी को हैरान कर दिया है. इस विश्व कप में इस टीम की खासियत उसके प्रदर्शन में निरंतरता रही है जिसकी कमी आज से पहले टीम के साथ पाई जाती थी.
Bangladesh and @mushfiqur15 know they can leapfrog both Sri Lanka and Pakistan with victory over India today! #RiseOfTheTigers #CWC19 pic.twitter.com/ch5slvvbm4
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 2, 2019
मैच में भारत को सतर्क रहना होगा.
एजबेस्टन में होने वाले मैच में भारत को सतर्क रहना होगा. वैसे तो भारत सेमीफाइनल में जाने से एक अंक की दूरी पर है लेकिन अगर बांग्लादेश के खिलाफ उसे हार मिलती है तो उसका श्रीलंका के खिलाफ मैच करो या मरो जैसा हो जाएगा. बांग्लादेश किसी भी टीम का खेल बिगाड़ सकती है. 2007 विश्व कप में इसी टीम ने भारत को मात देकर शुरुआती दौर से बाहर कर दिया था. ऐसे में भारत को बांग्लादेश की मौजूदा फॉर्म को देखकर सतर्क रहना होगा. ऐसे में बांग्लादेश के 5 खिलाड़ी ऐसे हैं जो मैच में किसी भी समय भारत का खेल बिगाड़ सकते हैं.
- इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप ने काफी रन लुटाए थे. इसी के साथ जडेजा को टीम में शामिल किए जाने की चर्चा गरम हो गई. बांगर ने हालांकि कहा है कि चहल और कुलदीप का इंग्लैंड के खिलाफ विफल होना कभी-कभार होने वाली बात है.
दूसरी तरफबांग्लादेश के पास 7 मैचों से 7 ही अंक हैं। विजय शंकर टीम इंडिया के दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस विश्व कप से बाहर हुए हैं। उनकी जगह मयंक अग्रवाल लेंगे। लेकिन, ये तय है कि मयंक बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरेंगे। बांग्लादेश के लिए अच्छी खबर है। उनके मिडल ऑर्डर बैट्समैन महमूदउल्लाह अब फिट हो गए हैं। यहां हम आपको कल होने वाले इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 की जानकारी दे रहे हैं।
टीम इंडिया : जाधव की जगह जडेजा संभव
केदार जाधव ने अब तक इस विश्व कप में कोई उल्लेखनीय प्रदर्शन नहीं किया है। उनकी फील्डिंग पर भी सवाल उठे हैं। माना जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री रवींद्र जडेजा को मौका दे सकते हैं। अगर पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रही तो संभव है कि दिनेश कार्तिक को टीम में जगह मिले। मयंक अग्रवाल बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे।
Big, big wicket!
Mustafizur Rahman has gotten rid of #ViratKohli for 26. #BANvIND | #CWC19 pic.twitter.com/Y7e3GNNUSQ
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 2, 2019