रिहयाशी इलाकों को निशाना बनाने वाले पाकिस्तानी सेना को करारा जवाब, भारत ने पाक के 3 सैनिकों को मार गिराया

भारत की जवाबी कारवाई पाकिस्तान की सिंध रेजीमेंट की चार चौकियां भी तबाह हो गई है.

0 1,000,125

जम्मू. बालाकोट सेक्टर में रिहयाशी इलाकों को लागतार निशाना बना रहे पाकिस्तानी सैनिकों को भारतीय फौज ने करारा जवाब दिया है. भारत ने पाकिस्तान के 3 सैनिकों को मार गिराया है. इसके अलावा पाकिस्तान के 7 से 8 जवान को घायल भी कर दिया है. भारत की जवाबी कारवाई में पाकिस्तान की सिंध रेजीमेंट की चार चौकियां भी तबाह हो गई है.

बता दें कि कल पाकिस्तान की तरफ से दिन भर गोलीबारी हुई. मेंढर के बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तान ने रिहयाशी इलाकों को टारगेट किया जिसमें चार मकानों को नुकसान हुआ. जबकि भारतीय सेना के दो जवान घायल हो गए. यहां रात 12 बजे तक फायरिंग चली. वही पुंछ के देगवार सेक्टर में पाकिस्तान ने रात 9 बजे फायरिंग शुरू की जो रात 12 बजे तक चली.  फिलहाल यहां रात से फायरिंग बंद है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.