राज्य सभा चुनाव: BJP नहीं खड़ा करेगी उम्मीदवार, मनमोहन सिंह को देगी वॉकओवर

राज्यसभा सदस्य और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे मदन लाल सैनी के निधन के बाद राजस्थान की सीट खाली हो गई थी. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह असम से राज्यसभा के लिए चुने जाते रहे हैं.

0 161

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राज्यसभा चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को वॉकओवर देगी. बीजेपी ने फैसला किया है कि राजस्थान से राज्यसभा के कैंडिडेट डॉ मनमोहन सिंह के खिलाफ पार्टी उम्मीदवार नहीं उतारेगी. राज्यसभा सदस्य और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे मदन लाल सैनी के निधन के बाद राजस्थान से राज्यसभा की ये सीट खाली हो गई थी. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह असम से राज्यसभा के लिए चुने जाते रहे हैं.

बीजेपी सूत्र के मुताबिक यह निर्णय पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से दिल्ली में लिया गया है. वरिष्ठ बीजेपी नेता गुलाबचंद कटारिया ने इंडिया टुडे को बताया, “बीजेपी राजस्थान से अपना राज्यसभा उम्मीदवार नहीं उतारेगी.”

इससे पहले मंगलवार को जयपुर में मनमोहन सिंह ने राज्यसभा की सदस्यता के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. राजस्थान में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी के निधन के बाद ऊपरी सदन में एक सीट खाली हो गई है. निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि सीट के लिए उपचुनाव 26 अगस्त को होगा. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त है और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 19 अगस्त है.

नामांकन करने पहुंचे मनमोहन सिंह (86) के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अविनाश पांडे भी मौजूद थे. मंगलवार सुबह पहुंचे मनमोहन सिह का गहलोत ने गर्मजोशी से स्वागत किया. मनमोहन सिंह लगभग तीन दशकों से असम से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य रहे हैं. उनका कार्यकाल 14 जून को समाप्त हो चुका है. मनमोहन सिंह के राजस्थान से चुने जाने के बाद वे तीन अप्रैल, 2024 तक राज्यसभा सदस्य होंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.