मोदी का प्रकृति प्रेम:प्रधानमंत्री ने मोर को दाना खिलाने और लॉन में टहलने का वीडियो शेयर किया; लिखा- रग रग है रंगा, नीला-भूरा, श्याम-सुहाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुदरत से अपने लगाव को दिखाने वाला एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। मोदी पीएम आवास में मोर की अठखेलियों को निहार रहे हैं। वे अलग-अलग लोकेशन पर मोर को हाथों से दाना खिला रहे हैं।
मोदी लॉन में टहलते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक कविता भी शेयर की है, जिसमें मोर, भोर, शांति, सुहानापन और मौन की अहमियत बताई है। मुरलीधर, जीवात्मा, शिवात्मा और अंतर्मन की बात भी की है।
पढ़िए, मोदी ने क्या लिखा-
भोर भयो, बिन शोर,
मन मोर, भयो विभोर,
रग-रग है रंगा, नीला भूरा श्याम सुहाना,
मनमोहक, मोर निराला।
रंग है, पर राग नहीं,
विराग का विश्वास यही,
न चाह, न वाह, न आह,
गूँजे घर-घर आज भी गान,
जिये तो मुरली के साथ
जाये तो मुरलीधर के ताज।
जीवात्मा ही शिवात्मा,
अंतर्मन की अनंत धारा
मन मंदिर में उजियारा सारा,
बिन वाद-विवाद, संवाद
बिन सुर-स्वर, संदेश
मोर चहकता मौन महकता।