मुस्लिम सांसद ने वंदे मातरम को बताया इस्लाम के खिलाफ, स्पीकर से भिड़े BJP सांसद

सपा सांसद बर्क ने कहा कि भारत का संविधान जिंदाबाद लेकिन जहां तक वंदे मातरम का सवाल है यह इस्लाम के खिलाफ है और हम इसका पालन नहीं कर सकते.

0 828,293

नई दिल्ली। संसद सत्र के दूसरे दिन लोकसभा में उस वक्त हंगामा तेज हो गया जब सपा के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने शपथ लेने के बाद वंदे मातरम को इस्लाम के खिलाफ बताते हुए ऐसे नारे न लगाने की बात कही.

रहमान के इस बयान के बाद विपक्षी सांसदों से जोरदार हंगामा किया और शपथ ग्रहण का कार्यक्रम कुछ देर के लिए टालना पड़ा. सत्र की शुरुआत के पहले दिन से ही सत्ताधारी दल के सांसद सदन के भीतर वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं.

दरअसल, लोकसभा में उत्तर प्रदेश से निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जा रही थी. इस कड़ी में लोकसभा महासचिव ने संभल से चुने गए सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क को शपथ दिलाई. उर्दू में शपथ लेने के बाद बर्क ने कहा कि भारत का संविधान जिंदाबाद लेकिन जहां तक वंदे मातरम का सवाल है यह इस्लाम के खिलाफ है और हम इसका पालन नहीं कर सकते. सांसद के यह कहते ही सदन में जोर-जोर से शेम-शेम के नारे गूंजने लगे.

सपा सांसद के बयान के बाद बीजेपी सांसदों की ओर से वंदे मातरम के नारे लगाए गए. इसके बाद चेयर पर आसीन डिप्टी स्पीकर ने कहा कि सिर्फ शपथ ही रिकॉर्ड में जाएगी, बाकी कुछ भी दर्ज नहीं किया जाएगा. इसके बाद चेयर से सभी सांसदों ने अपनी करते हुए कहा कि किसी भी तरह की नारेबाजी न करें सिर्फ शपथ को ही सदन के भीतर पढ़ा जाए.

सतीश गौतम को आया गुस्सा

इसके बाद जब अलीगढ़ से बीजेपी सांसद सतीश गौतम शपथ लेने आए तो उन्होंने जय श्रीराम, भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे के साथ अपने संबोधन खत्म किया. इस पर चेयर की ओर से कहा गया कि कुछ भी रिकॉर्ड में नहीं जाएगा. इतना कहते ही बीजेपी सांसद डिप्टी स्पीकर पर भड़क उठे, उन्होंने कहा कि क्यों रिकॉर्ड पर नहीं जाएगा. गौतम ने कहा कि अभी तो बोला गया है, पहले उन्हें रोकना चाहिए था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.