मुंबई.शहर और आसपास के इलाकों मेंशुक्रवार कोजोरदार बारिश हुई। इससे अंधेरी, जोगेश्वरी, बोरिवली, दादर, घाटकोपर, मुलुंड, चर्चगेट, पवई, वसई औरपालघर समेत आसपास केकई इलाकों मेंसड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया। बारिश और जलभराव के चलतेसड़कों पर लंबा जाम रहा।
कई रेल गाडियों के रुट बदले, देखे लिस्ट
Mumbai: Several routes have been diverted following heavy rains in the city. #Mahrashtra pic.twitter.com/9EeMPamWlG
— ANI (@ANI) June 28, 2019
स्काईमेट ने अगले 48 घंटे में मुंबई में 100 मिमीतक बारिश होने का अनुमान जतायाहै। अब तक बारिश में हुई घटनाओं के कारण तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी के प्रवक्ता ने बताया कि बारिश से दृश्यता 1500 मीटर है। सुबह 9 बजे के आसपास सिर्फ एक फ्लाइट का डायवर्जन किया गया था। बाकी विमानों की आवाजाही जारी रही। मुंबई केवेस्टर्न एक्सप्रेस वे पर बारिश के चलतेगाड़ियों का कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।सड़कों पर पानी भरने के कारण शुक्रवार सुबह ऑफिस जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
Mumbai: Water logging at Andheri subway after heavy rain (earlier CCTV visuals) #MumbaiRains pic.twitter.com/KvbDnTMnBp
— ANI (@ANI) June 28, 2019
कांग्रेस विधायक ने बीएमसी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
महाराष्ट्र विधानसभा में पूरे दिन मुंबई की बारिश का मुद्दा गरमाया रहा। कांग्रेस विधायक अमीन पटेल ने विधानसभा में कहा- बीएमसी नेनाला सफाई में भ्रष्टाचार किया। सही तरीके से नाले की सफाई नहीं हुई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को इस मामले में बीएमसी कमिश्नर से बात करनी चाहिए। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेने का आदेश दिया।
Maharashtra: A tree fell down at a building in Thane following heavy rainfall yesterday. Police, Regional Disaster Management Cell (RDMC) & Fire brigade present on the site. No injuries reported. pic.twitter.com/iWa0Pua38f
— ANI (@ANI) June 28, 2019
पालघर में 8 साल के बच्चे की मौत
आपदा नियंत्रण कक्ष के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि पालघर जिले के सतकोर गांव में गुरुवार शाम बिजली गिरने से एक आठ साल के बच्चे की मौत हो गई। सुबह से हो बारिश से मुंबई के लोगों कोउमस भरी गर्मी से राहत मिली है। शुक्रवारसुबह 8 बजे मुंबई का तापमान गिरकर 27 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।मुंबई के मलाड इलाके में सुबह 6.30 बजे 38 वर्षीय शैलेश मोहनलाल राठौड़ के ऊपर पेड़ गिरने से मौत हो गई है। चर्चगेट स्टेशन के बाहर एक सीमेंट होर्डिंग शीट तेज हवाओं के चलते उखड़ गई और राहगीर के ऊपर गिर गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के समीप जीटी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
महाराष्ट्र के 12 जिलों में भारी बारिश का अनुमान
मौसम एजेंसीस्काईमेट का अनुमान है किअगले 48 घंटे में मुंबई में 100 मिमीतक बारिश हो सकती है। मुबई के अलावा, अलीबाग, कोल्हापुर,सबअर्बन, नागपुर, पालघर, पुणे, रायगढ़, रत्नागिरी, सांगली, सतारा, सिंधुदुर्ग और ठाणे में भी भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार सुबह 8 बजे से शुक्रवार सुबह 8 बजे तक राज्य में सबसे ज्यादा नासिक में374.5 मिमी बारिश दर्ज हुई है।
इन इलाकों में रही जाम की स्थिति
लालबाग फ्लाइओवर, अंधेरी ईस्ट की तेली गली, अंधेरी वेस्ट से ईस्ट, देवनार से शिवाजी सर्कल, जेजे फ्लाइओवर, जोगेश्वरी-विक्रोली लिंक रोड और ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर जाम की स्थिति रही।
पाकिस्तान में आकाशीय बिजली का कहर, 5 की मौत
भारत के बाद पाकिस्तान में भी आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है. पाकिस्तान गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिलगित-बाल्टिस्तान के शिगर जिले के चौतरोन गांव में आकाशीय बिजली गिरने के बाद घरों में आग लग गई. घटना के बाद, स्थानीय निवासी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू कर दिया. घटना वाले इलाके में बचाव और अग्निशमन दल नहीं थे. रिपोर्ट की मानें तो मृतकों में 3 महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं. वहीं दो अन्य झुलस हो गए हैं. जख्मी लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
इससे पहले भारत में आकाशीय बिजली गिरने से जान-माल की हानि हो चुकी है. बीते दिनों बिहार के कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से करीब 30 लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक राज्य के कई हिस्सें आकाशीय बिजली की चपेट आ गए. इससे 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं.
विभाग के अनुसार, वज्रपात से सबसे अधिक भागलपुर में छह लोगों की मौत हुई, जबकि बेगूसराय में चार, सहरसा, पूर्णिया, अररिया, जमुई, दरभंगा, मधेपुरा, खगड़िया, कटिहार, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, शिवहर, नवादा और गया में भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हुई है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह अनुदान राशि दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने राहत आपदा कोष से तत्काल अनुदान राशि देने का निर्देश भी दिया है. गौरतलब है कि 21 जून को भी बिहार के कई हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरी थी जिससे 12 से अधिक लोगों की जान चली गई थी.