कोलकाता। मिस इंडिया यूनिवर्स उशोशी सेनगुप्ता ने हाल ही में अपने साथ हुए दुर्वव्यवहार के बारे में बताया था. साथ ही उचित कार्रवाई ना किए जाने के लिए कोलकाता पुलिस पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया था. उन्होंने फेसबुक पर एक लंबे-चौड़े पोस्ट के जरिए ये जानकारी शेयर की थी और अपने साथ हुए दिल दहला देने वाले वाकये के बारे में बताया था. इस मामले पर कोलकाता पुलिस की तरफ से प्रतिक्रिया आ गई है और उन्होंने मामले को गंभीरता से लेने की बात कही है.
We have taken this incident very seriously and seven persons have been arrested so far. On the order of the Commissioner of Police, Kolkata, an inquiry regarding the non-registration of F.I.R. has been initiated into this incident, at a very senior level.
— Kolkata Police (@KolkataPolice) June 18, 2019
कोलकाता पुलिस ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टैग करते हुए लिखा है- ”हमने मामले को काफी गंभीरता से लिया है. इस सिलसिले में अब तक कुल 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. Facebook link
कमिश्नर ऑफ पुलिस के ऑर्डर के पर F.I.R ना दर्ज करने वाले पहलू पर बड़ी प्रबलता के साथ उचित कार्यवाही शुरू कर दी गई है.” बता दें कि मिस इंडिया यूनिवर्स 2010 उशोशी सेनगुप्ता ने हिम्मत दिखाते हुए विस्तार से अपने साथ हुआ वाकया शेयर किया था जिसके बाद से उन्हें लोगों का खूब सपोर्ट मिल रहा है.
उशोशी सेनगुप्ता ने मंगलवार को फेसबुक पर वाकये के बारे में बात करते हुए लिखा था, ”कल रात करीब 11:40 पर अपना काम खत्म करने के बाद घर जाने के लिए मैंने JW मैरियट, कोलकाता से उबर ली. मेरी दोस्त भी मेरे साथ थी. हम एलीगिन की ओर जाने के लिए जब बाएं मुड़ रहे थे उस दौरान बाइक से कुछ लड़के आए और कार से टकरा गए. इसके बाद उन्होंने बाइक रोकी और चिल्लाना शुरू कर दिया. वहां पर करीब 15 लड़के थे. उन्होंने ड्राइवर को खींच लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. ऐसे में मैंने घटना का वीडियो बनाना शुरू किया.’