महाराष्ट्र में हादसा:रायगढ़ में पांच मंजिला इमारत गिरी, 200 से ज्यादा लोग मलबे में फंसे, हादसे से एक घंटे पहले हिल रही थी बिल्डिंग

रायगढ़ के महाड इलाके में इमारत गिर गई, इसमें 50 परिवार रहते थे इमारत हिलने के दौरान ही कई लोगों को बाहर निकाला, पर कई फंसे रह गए

0 1,000,195

महाराष्ट्र के रायगढ़ में सोमवार शाम एक 5 मंजिला इमारत गिर गई। महाड इलाके में गिरी इस इमारत के मलबे में 200 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है। 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। बताया जा रहा है कि अंधेरा हो जाने की वजह से रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही हैं। मौके पर दमकल और एनडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर बताया कि महाराष्ट्र के रायगढ़ में हुई घटना के मामले में मैंने एनडीआरएफ के डीजी से बात की है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि करीब 10 साल पुरानी इस इमारत में 50 परिवार रहते थे। ये इमारत हादसे से एक घंटे पहले हिल रही थी। इसके बाद ही कुछ लोगों को बाहर निकाल लिया गया, पर काफी लोग फंसे रह गए।

रायगढ़ से शिवसेना विधायक भरत गोगावले ने आरोप लगाया कि इमारत के निर्माण में खराब मेटेरियल का इस्तेमाल किया गया। उनका कहना है कि हो सकता है इमारत गिरने की वजह यही रही हो। राकांपा नेता और रायगढ़ की पालक मंत्री आदिति तटकरे ने बताया कि इस इमारत के गिरने की वजह पर अभी चर्चा करना ठीक नहीं है। हां ये जरूर है कि इमारत गिरने के पीछे बड़ी लापरवाही है। हादसे में फिलहाल किसी के मृत होने की जानकारी सामने नहीं आई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.