महाराष्ट्र में उलटफेर / सुबह 8.15 बजे फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली

तीनों दलों ने अपना न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार कर लिया था। बताया गया था कि इसके कुछ बिंदुओं पर चर्चा शेष है। शनिवार को फाइनल बैठक के बाद तीनों दल साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने निर्णय का औपचारिक ऐलान करेंगे। यह तय माना जा रहा था कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बनेंगे। शनिवार को इसी बिंदु पर चर्चा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी।

0 999,051
  • सरकार बनाने के लिए राकांपा, शिवसेना और कांग्रेस में सहमति बनी थी, शुक्रवार को शरद पवार ने कहा- उद्धव ठाकरे नेतृत्व करेंगे

  • महाराष्ट्र में अब भाजपा और राकांपा की सरकार, भाजपा के 105 और राकांपा के 54 विधायक, बहुमत के लिए 145 का आंकड़ा चाहिए

  • देवेंद्र फड़णवीस ने कहा- शिवसेना की वजह से ऐसी नौबत आई, हमारे नेता नरेंद्र मोदी और अमित शाह का बहुत आभार

  • अजीत पवार ने कहा- हम किसानों की समस्या हल करने के लिए साथ आए हैं


मुंबई. महाराष्ट्र में शनिवार सुबह बड़ा सियासी उलटफेर हुआ। भाजपा के देवेंद्र फडणवीस ने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहीं, राकांपा नेता अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई।

शुक्रवार को राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने साफ कर दिया कि मुख्यमंत्री के तौर पर उद्धव ठाकरे के नाम पर सहमति बन गई है। लेकिन, कांग्रेस और शिवसेना ने अभी कुछ साफ नहीं किया है। कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि बातचीत में कई मुद्दे सुलझा लिए हैं, लेकिन अभी कुछ मसलों पर बातचीत चल रही है।

आज होनी थी प्रेस कॉन्फ्रेंस

तीनों दलों ने अपना न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार कर लिया था। बताया गया था कि इसके कुछ बिंदुओं पर चर्चा शेष है। शनिवार को फाइनल बैठक के बाद तीनों दल साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने निर्णय का औपचारिक ऐलान करेंगे। यह तय माना जा रहा था कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बनेंगे। शनिवार को इसी बिंदु पर चर्चा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी।

बाला साहब की समाधि पर पहुंचे उद्धव ठाकरे
नेहरू सेंटर से निकलने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘‘तीनों दलों की पहली बैठक हुई है। पहली बार कई बातों पर संवाद हुआ। हम नहीं चाहते हैं कि तीनों दलों के बीच कोई भी बात छूट जाए। चर्चा सकरात्मक हुई है।’’ इसके बाद वे शिवसेना प्रवक्ता और सांसद संजय राउत, अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ शिवसेना संस्थापक बाला साहब ठाकरे की समाधि पर पहुंचे और उनसे आशीर्वाद लिया। इसके बाद माना जा रहा है कि उद्धव ठाकरे ने सीएम पद लेने पर सहमति जता दी है।

महाराष्ट्र में कुल सीटें: 288/ बहुमत: 145 

दल  सीटें
शिवसेना 56
एनसीपी 54
कांग्रेस 44
कुल  154
निर्दलीय 9 विधायक साथ होने का दावा
तब कुल संख्या बल  163

महाराष्ट्र में अन्य दलों की स्थिति 

पार्टी सीट
भाजपा 105
बहुजन विकास अघाड़ी 3
एआईएमआईएम 2
निर्दलीय और अन्य दल 15
कुल  125
Leave A Reply

Your email address will not be published.