महाराष्ट्र ने बढ़ाई मोदी सरकार की चिंता, देश के 62000 मामलों का 33% सिर्फ इस राज्य से

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Covid-19) संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है, जो देश के कुल मामले का करीब 33% के बराबर है.

0 1,000,181

मुंबई. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) तेजी से बढ़ रहा है, शनिवार तक संक्रमितों की संख्या 62 हजार के पार हो गई. संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) है. यहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है, जो देश के कुल मामले का करीब 33% है. महाराष्ट्र में लगातार बढ़ते मामलों ने केंद्र सरकार की चिंता को और बढ़ा दिया है. महाराष्ट्र में शनिवार को संक्रमण के 1165 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 20,228 पर पहुंच गया.

महामारी से अबतक देश में 2,000 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है वहीं 17,847 से ज्यादा लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. अकेले महाराष्ट्र राज्य में मरनेवालों की संख्या बढ़कर 779 हो गई. राज्य में पिछले 24 घंटे में 1165 नए मामले में से 722 केस मुंबई शहर से सामने आए हैं, जबकि 27 लोगों की मौत हो गई है. मुंबई शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 12,864 हो गए. जबकि संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा 489 पहुंच गया है.

अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में संक्रमण के कारण मरे 48 लोगों में से 27 मुंबई शहर के, 9 पुणे शहर से, आठ नासिक के मालेगांव, एक-एक अकोला, पुणे जिला,नांदेड़ और अमरावती के थे.

उधर शुक्रवार को बीएमसी अधिकारियों ने बताया कि मुंबई के धारावी में पांच ऐसे लोगों की मौत हो गई, जिन्हें कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. इन पीड़ितों ने हॉस्पिटल में अपना 14 दिनों का क्वारंटीन का समय एक महीने पहले पूरा कर लिया था.

महाराष्ट्र में पुलिसकर्मी भी तेजी से कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. बताया जाता है कि पूरे राज्य में 714 पुलिसकर्मी  कोरोना पॉजिटिव है जिनमें से 61 अब तक ठीक हो चुके हैं. अभी भी 648 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित बताए जा रहे हैं जबकि 5 पुलिसकर्मियों की अब तक मौत हो चुकी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.