महाकुंभ में गाड़ी रोकने पर साधु की पुलिस से झड़प:बैरिकेडिंग गिराई; अब तक 34 करोड़ ने डुबकी लगाई, हेलिकॉप्टर से निगरानी

0 15

महाकुंभ का आज 21वां दिन है। सुबह 10 बजे तक 72.36 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 34.33 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं। भीड़ और सुरक्षा की निगरानी हेलिकॉप्टर से की जा रही है। बसंत पंचमी स्नान को देखते हुए 2 से 4 फरवरी तक प्रयागराज शहर और मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। VVIP पास रद्द है।

मेले में पुलिस और साधु की झड़प का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में पुलिस साधुओं की गाड़ी बैरियर पर रोक रही है, लेकिन वो जबरदस्ती अंदर घुसना चाह रहे हैं। एक साधु द्वारा झड़प के दौरान बैरिकेड्स को नीचे गिरा दिया गया और उनका ड्राइवर गाड़ी लेकर बैरिकेड्स को घसीटकर आगे बढ़ गया। पुलिसकर्मी ने कहा कि अफसरों से बात करो, बिना परमिशन गाड़ी अंदर नहीं जाएगी। इसे लेकर पुलिसकर्मियों की उनसे तीखी नोकझोंक हुई।

महाकुंभ में आज भीड़ ज्यादा है। हनुमान मंदिर और रेलवे स्टेशन किधर से जाएं, पुलिस अनाउंस कर रही।
महाकुंभ में आज भीड़ ज्यादा है। हनुमान मंदिर और रेलवे स्टेशन किधर से जाएं, पुलिस अनाउंस कर रही।

आज से 4 फरवरी तक श्रद्धालुओं को अपने वाहन शहर के बाहर पार्किंग में खड़े करने होंगे। पार्किंग से वे शटल बस या पैदल घाटों तक पहुंच सकेंगे। बड़े और छोटे वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सभी रेलवे स्टेशनों पर वन-वे व्यवस्था लागू कर दी गई है। एक साइड से श्रद्धालु आएंगे तो दूसरी साइड से निकासी होगी।

Image

शनिवार को CM योगी ने बसंत पंचमी को लेकर समीक्षा बैठक की। कहा- 2 और 3 फरवरी महाकुंभ के लिए चैलेंजिंग है। वहीं, मोक्ष वाले बयान पर धीरेंद्र शास्त्री ने सफाई दी है। उन्होंने कहा- मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया। हमारा कहना यह था कि हमारे वैदिक परंपरा में गंगा के किनारे मृत्यु के बारे में मोक्ष की पद्धति की अवधारणा है।

महाकुंभ में वेद की ‘पाठशाला’ शुरू

महाकुंभ के सेक्टर-18 में विश्व हिंदू परिषद की ओर से वेद विद्यालयों का शिविर शुरू हुआ। यह 5 दिवसीय है, जिसमें वेद विद्यार्थी वेदों का पारायण करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर और आचार्यों के मंगलाचरण से हुआ। परिषद के केंद्रीय महामंत्री संगठन मिलिंद ने कहा- इस पावन तट पर सभी श्रद्धालु साधना के लिए जुटे हैं। विश्व हिंदू परिषद के प्रयास से आज देशभर में 25 वेद विद्यालय चल रहे हैं। इनका लक्ष्य वेदों का प्रचार-प्रसार है, गांव-गांव में वेदों की ऋचाएं गूंजे, यह मानकर इस आध्यात्मिक सांस्कृतिक देश में वेदों के प्रचार प्रसार के लिए वेद विद्यालय के माध्यम से यह काम चल रहा है।

 

बसंत पंचमी पर स्नान और दान के लिए मुहूर्त

प्रयाग धर्म संघ के अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल ने बताया- हिंदू पंचांग के अनुसार बसंत पंचमी की शुरुआत आज 2 फरवरी को सुबह 11.54 बजे होगी। बसंत पंचमी तिथि का समापन कल 3 फरवरी को सुबह 9.35 बजे होगा। उदया तिथि के मुताबिक, बसंत पंचमी का स्नान 3 फरवरी को होगा। स्नान और दान के लिए सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 7.09 बजे से अगले दिन मध्य रात 12.52 बजे तक रहेगा। वहीं, रवि योग 3 फरवरी रात 12.52 बजे से सुबह 7.08 बजे तक रहेगा। इसके साथ ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5.24 बजे से 6.16 बजे तक रहेगा। अमृत काल रात 8.24 बजे से 9.53 बजे तक रहेगा। इसके अलावा अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12.13 बजे से 12.57 बजे तक रहेगा।

Image

राजूदास की ओर से दंगल का आयोजन

आज महाकुंभ में अखिल भारतीय निर्वाणी अनी अखाड़े में हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत राजूदास की ओर से दंगल का आयोजन किया गया। इसमें गुजरात, हरियाणा, चंडीगढ़, महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड आदि राज्यों के पहलवानों ने हिस्सा लिया। राजू दास ने कहा- प्राचीन समय में अखाड़े ही शरीर को स्वस्थ रखने का माध्यम होते थे, जो आज भी परंपरागत चल रहे हैं।

मोक्ष वाले बयान पर धीरेंद्र शास्त्री की सफाई, बोले- तोड़ मरोड़कर पेश किया गया

आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने मोक्ष वाले बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा- इस प्रकार से बयान नहीं था। हमारा कहना यह था कि हमारे वैदिक परंपरा में गंगा के किनारे मृत्यु के बारे में मोक्ष की पद्धति की अवधारणा है। मौत के बाद हम सनातनी कहां जाते हैं? गंगा के किनारे ही तो जाते हैं। जो घटना हुई निश्चित रूप से निंदनीय हुई। हमारे मन में बहुत पीड़ा है। रोते-बिलखते हिंदू परिवारों को देखकर हमारा मन बहुत दुखी है। हमारा बयान तोड़ मरोड़कर प्रस्तुत किया गया है।

BJP विधायक बोले- चीफ सेक्रेटरी पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो

गाजियाबाद से BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में कहा- हमें यह अंदाजा नहीं था कि निर्धारित 40 करोड़ से ज्यादा 50 करोड़ तक लोग पहुंच जाएंगे। क्या यह 50 करोड़ की संख्या कहने भर के लिए थी? जब तक एक दो अधिकारी जेल नहीं जाएंगे, NSA का मुकदमा दर्ज नहीं होगा…यह हादसा नहीं, हत्या हुई है। UP के चीफ सेक्रेटरी का ध्यान सिर्फ लूट करने में है। चीफ सेक्रेटरी के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज हो, उन्हें इस हादसे की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए। क्या अधिकारियों, उनकी पत्नी और बच्चों के लिए करोड़ों लोगों को रोक दिया जाएगा?

https://x.com/i/status/1880431413444657595

Leave A Reply

Your email address will not be published.