भारत-पाकिस्तान मैच में खलल डालेगी बरसात? जानिए रविवार को कैसा रहेगा मैनचेस्टर का मौसम

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच बारिश के चलते रद्द हो गया, अबतक कुल 4 मुकाबले रद्द हो चुके हैं. अब जानिए India vs Pakistan का Weather Update

0 824,599

नई दिल्ली। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में बारिश के चलते चार मैच रद्द हो चुके हैं. गुरुवार को भारत और न्यूजीलैंड का मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया. मैच में टॉस तक नहीं हो सका और आखिर में अंपायरों ने मैच को रद्द घोषित कर दिया. हालांकि अब सवाल ये है कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर कहीं खतरे के बादल तो नहीं मंडरा रहे हैं? कहीं भारत और पाकिस्तान के हाई-वोल्टेज मुकाबले पर बारिश तो पानी नहीं फेर देगी. आइए आपको बताते हैं कि मैनचेस्टर में रविवार को कैसा रहेगा मौसम?

मैनचेस्टर का मौसम

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर ये है कि रविवार को मैनचेस्टर में बारिश होने की आशंका है. एक्यू वेदर की मानें तो रविवार को मैनचेस्टर में बारिश के 50 फीसदी आसार हैं. मैनचेस्टर में सुबह से लेकर शाम तक रुक-रुककर बारिश होती रहेगी. मतलब मैच तो शुरू होगा लेकिन बीच-बीच में उसे रोकना भी पड़ेगा.

मैनचेस्टर में 16 जून को दिनभर बादल छाए रहेंगे

एक्यूवेदर के मुताबिक मैनचेस्टर में 16 जून को दिनभर बादल छाए रहेंगे. सुबह 9 बजे, 11 बजे और दिन में 3 बजे बारिश की आशंका है. अगर इस अनुमान की मानें तो मैच शुरू होने में थोड़ी देर होगी और फिर बीच-बीच में बारिश मैच में अड़ंगा डालेगी. बुरी खबर ये भी है कि जून में अबतक इंग्लैंड में सबसे ज्यादा बारिश मैनचेस्टर शहर में ही हुई है. इस महीने मैनचेस्टर में 71 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. जबकि कार्डिफ में 64 और टॉनटन में 66 मिलीमीटर बारिश हुई है.

आईसीसी की फजीहत
आपको बता दें इस वर्ल्ड कप में चौथा मैच बारिश के चलते रद्द हुआ है. वर्ल्ड कप इतिहास में कभी इतने मैच बारिश की वजह से नहीं धुले हैं. इंग्लैंड में खेले जा रहे इस वर्ल्ड कप में 7 जून को पहला मैच रद्द हुआ था. ये मैच ब्रिस्टल में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाना था. सोमवार को साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच हुए मैच में भी केवल 7.3 ओवर का ही खेल हो पाया. बारिश के खलल के कारण अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया.

वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर आईसीसी पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे

वहीं मंगलवार को श्रीलंका और बांग्लादेश का मैच भी बिना टॉस के रद्द हो गया. आपको बता दें 1975 से लेकर 2015 तक वर्ल्ड कप में कुल 402 मैच हुए जिसमें सिर्फ दो ही मैच बिना टॉस के रद्द हुए लेकिन इस साल वर्ल्ड कप में खेले गए 18 में से 3 मैच बिना टॉस के ही रद्द हो चुके हैं. ऐसे मौसम में वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर आईसीसी पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.