बीजेपी के लिए ‘अशुभ अगस्त’- वाजपेयी, सुषमा के बाद अब जेटली ने इसी महीने में दुनिया को कहा अलविदा

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का 66 साल की उम्र में निधन हो गया. वह बीजेपी के तीसरे ऐसे नेता हैं जिनका निधन अगस्त के महीने में हुआ है. इसे इत्तेफाक कहें या कुछ और लेकिन बीजेपी नेताओं के लिए अगस्त का महीना सही साबित नहीं हुआ है.

0 977,811
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद निधन, दोपहर 12 बजकर सात मिनट पर ली आखिरी सांस

नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. उन्होंने दोपहर 12 बजकर सात मिनट पर आखिरी सांस ली. जेटली नौ अगस्त से अस्पताल में भर्ती थे, उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. जेटली के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर है. बीते साल उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था लेकिन लगातार उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था.

 

मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वित्त, रक्षा और सूचना प्रसारण जैसे अतिमहत्वपूर्ण मंत्रालय संभालने वाले अरुण जेटली को संसद में सरकार के संकटमोचक माना जाता था. यानी जब भी सरकार को कोई समस्या आई जेटली ने अपने अनुभव से उसे दूर करने का काम किया. जेटली पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भी मंत्री रहे, इसके बाद विपक्ष की भूमिका में भी जेटली बेहद मुखर प्रवक्ता रहे और यूपीए सरकार को निशाने पर लेते रहे. उन्हें एनडीए का सफल रणनीतिकार भी माना जाता था.

 

अरुण जेटली के संसदीय सफर की बात करें तो वे 47 साल की उम्र में पहली बार सांसद बने. 19 अक्टूबर 1999 को अरुण जेटली वाजपेयी सरकार में मंत्री बने. सबसे पहले सूचना-प्रसारण (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री बने. इसके बाद उन्हें विनिवेश मंत्रालय, कानून मंत्रालय, उद्योग और वाणिज्य मंत्रालय का भी जिम्मा मिला. साल 2000 में जेटली पहली बार कैबिनेट मंत्री बने.

 

2000-12 तक तीन बार गुजरात से राज्यसभा में आए, साल 2010 में सर्वश्रेष्ठ सांसद का सम्मान मिला. 2014 में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर अमृतसर से चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें असफलता हाथ लगी. इसके बाद 2018 में बीजेपी ने चौथी बार यूपी से राज्यसभा भेजा. 2009 में राज्यसभा में नेता विपक्ष की भूमिका निभाई. साल 2014 बीजेपी की बंपर जीत के बाद उन्हें राज्यसभा में लीडर ऑफ द हाउस की जिम्मेदारी दी गई, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया. सदन में उनके विरोधी भी उनके भाषण की तरीफ करते थे. आपको जानकर हैरानी होगी इतने लंबे राजनीतिक जीवन में अरुण जेटली कभी लोकसभा के सदस्य नहीं बने.

 

अरुण जेटली ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत छात्र जीवन से की थी, साल 1974 जेटली दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ अध्यक्ष बने. 1977 जनता पार्टी के लिए चुनाव प्रचार किया और इसके बाद 1980 बीजेपी की स्थापना के समय ही पार्टी सदस्य बन गए. अपनी कार्य कुशलता और रणनीति के चलते जेटली को साल 1991 में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बने. साल 1999 होने वाले आम चुनाव से पहले जेटली को पार्टी प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई. जिसे उन्होंने बखूबी निभाया. साल 2002 जेटली को बीजेपी संगठन में महासचिव का पद देकर बड़ी जिम्मेदारी दी गई. इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में भी उनकी रणनीति काम आई, रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी को को साथ रखने में उन्होंने अहम रोल निभाया.

 

अरुण जेटली के व्यक्तिगत जीवन पर नजर डालें तो 28 दिसंबर 1952 को दिल्ली में उनका जन्म हुआ. दिल्ली यूनिवर्सिटी से उन्होंने एलएलबी की डिग्री ली. देश में आपातकाल के दौरान 19 महीने जेल में भी रहे. 1977 में दिल्ली में वकालत शुरू की और 1989 में देश के एडि. सॉलिसिटर जनरल बने. एडि. सॉलिसिटर जनरल रहते जेटली बोफोर्स केस का जिम्मा मिला.

 

साल 1990 में दिल्ली हाईकोर्ट में सीनियर वकील बने, बता दें कि उन्होंने देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट में कई केस लड़े. अरुण जेटली की गिनती देश के सबसे कामयाब वकीलों में होती थी. मई 1982 में संगीता जेटली से शादी हुई, उनका एक बेटा और एक बेटी है. राजनीतिक और वकालत के अलावा जेटली की क्रिकेट में भी काफी गहरी रुचि थी. इसी के चलते वे कई साल तक डीडीसीए यानी दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोशिएशन के अध्यक्ष रहे. 2009 में जेटली ने BCCI के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी संभाली.

 

अरुण जेटली ने वित्त मंत्री रहते देश को क्या मिला?
पांच बार देश का बजट पेश करने वाले अरुण जेटली ने मोदी सरकार के महत्वपूर्ण प्लान जीएसटी लागू किया, इसे 1947 के बाद देश का दूसरा टैक्स सुधार बताया गया. नोटबंदी के दौरान भी अरुण जेटली ही वित्त मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे थे. रेल बजट और आम बजट को एक साथ करने का काम भी अरुण जेटली के कार्यकाल में ही हुआ. सरकारी बैंकों का विलय हो या चुनावी बॉन्ड की शुरुआत भी जेटली के वित्त मंत्री रहते ही हुई.

 

.बीजेपी के लिए अगस्त का महीना काफी खराब रहा है. पार्टी के अनेक नेताओं का निधन अगस्त के महीने में हुआ है. जिन नेताओं का अगस्त महीने में निधन हुआ है उनमें- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अब पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली हैं.

बता दें कि इन तीनों ही नेताओं ने बीजेपी को बनाने में काफी बड़ा योगदान दिया है. अटल बिहारी वाजपेयी दो सीटों वाली बीजेपी को केन्द्र की सत्त में लाए. उन्होंने अपनी राजनीतिक कुशलता से उत्तर से लेकर दक्षिण के राज्यों में बीजेपी का विस्तार किया. सुषमा स्वराज से लेकर अरुण जेटली ने भी पार्टी के विस्तार में अहम भूमिका निभाई. अरुण जेटली को पार्टी का प्रमुख रणनीतिकार माना जाता था. विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव में वो पार्टी की रणनीति बनाते थे.

अरुण जेटली ने वित्त मंत्री रहते हुए अनेक ऐसे फैसले लिए जिसे कि सालों तक याद रखा जाएगा. मोदी सरकार ने आर्थिक मोर्चे पर कई बड़े फैसले लिए जिनमें जीएसटी, आईबीसी प्रमुख हैं. अरुण जेटली ने वित्त मंत्री रहते हुए देश में महंगाई पर काबू पाया गया. एनपीए भार को बैंक के ऊपर से कम करने के अरुण जेटली ने अनेक प्रयास किए हैं. एसबीआई के समूह बैंक को एक करने में भी उनके प्रयास को याद रखा जाएगा.

नहीं रहे जेटली: पीएम मोदी ने परिवार से की बात, पत्नी और बेटे ने कहा- विदेश दौरा रद्द ना करें

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन से देश भर में शोक ही लहर है. अपने विदेश यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जेटली के निधन पर दुख जाहिर किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा,”अरुण जेटली जी एक राजनीतिक दिग्गज थे, जो बौद्धिक और कानूनी रूप से जीवंत थे. वह एक मुखर नेता थे जिन्होंने भारत में स्थायी योगदान दिया. उनका निधन बहुत दुखद है. मैंने उनकी पत्नी संगीता जी के साथ-साथ बेटे रोहन से भी बात की और संवेदना व्यक्त की.ओम शांति.”

 

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त दो दिवसीय फ्रांस दौरा खत्म करने के बाद अबू धाबी पहुंचे हैं. जैसे ही उन्हें जेटली के निधन की खबर मिली तो उन्होंने उनके परिवार से बात की. पीएम मोदी ने अरुण जेटली की पत्नी और बेटे से बात कर संवेदनाएं प्रकट कीं. दोनों ने ही पीएम मोदी से अपना विदेशी दौरा रद्द न करने को कहा.

बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता अरुण जेटली ने लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में आज आखरी सांस ली. उन्होंने दोपहर 12 बजकर सात मिनट पर आखिरी सांस ली. जेटली नौ अगस्त से अस्पताल में भर्ती थे, उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. जेटली के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर है. बीते साल उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था लेकिन लगातार उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.