पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले 10 सालों से लगातार कह रहे हैं कि हमारा सपना है कि हर हिंदुस्तानी की थाली में बिहार का एक व्यंजन हो. देश के हर कोने में बिहारी भोजन भले ना पहुंचा हो लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की थाली में बिहारियों की शान लिट्टी चोखा पहुंच ही गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक दिल्ली के एक हाट में पहुंचकर सबको चौंकाया और फिर लिट्टी चोखा का स्वाद चखकर सबको हैरान कर दिया.
भोजपुरी फिल्मों के स्टार और गायक मनोज तिवारी ने लिट्टी चोखा को तो अपने गाने में शुमार कर इसकी शान और बढ़ा दी थी. उनके गाने का बोल हैं, “ऐ इंटरनेशनल लिट्टी-चोखा जे खईलस ना कईलस धोखा, यूपी चाहे बिहार में,गाड़ के झंडा आ ही गइल संसार में.”
मनोज तिवारी दिल्ली में तो बिहार यूपी के लोगों को लुभा नहीं पाए लेकिन पीएम मोदी अब बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लिट्टी चोखा खाकर ये संदेश दे दिया है कि बिहारियों के खास भोजन के वो भी प्रशंसक हैं. अब तक लालू यादव लिट्टी चोखा का बखान करते थे लेकिन लिट्टी चोखा और धोखा की राजनीतिक तुकबंदी शुरू हो गई है. एक और गाना मशहूर हुआ है. गाने के बोल हैं, ”लिट्टी चोखा खाएंगे मोदी को जिताएंगे. हालांकि इसका ओरिजिनल धुन थी, “नून रोटी खाएंगे जिंदगी संग बिताएंगे”. अब ये बदलकर लिट्टी चोखा हो गया.
मोदी जी के लिट्टी चोखे खाने वाली फोटो की सब तारीफ कर रहे हैं. वहीं विपक्ष इसे धोखा के रूप में देख रहा है. लालू के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने सबसे पहले इसको लेकर ट्वीट किया. तेजप्रताप यादव ने ट्विटर पर लिखा, ” कतनो खईब लिट्टी चोखा, बिहार ना भुली राउर धोखा.”
Had tasty Litti Chokha for lunch along with a hot cup of tea… #HunarHaat pic.twitter.com/KGJSNJAyNu
— Narendra Modi (@narendramodi) February 19, 2020
तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया लेकिन इसके साथ बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात की. तेजस्वी ने अंग्रेजी में ट्वीट किया.
Thank you respected PM for liking famous Bihari delicacy!
Since Bihar CM can’t ask, I would like to draw your kind attention towards Bihar’s legitimate share pending since quite long:
❗Special Status
❗Funds of special package
❗Flood relief fund
❗Funds of “Ayushman Bharat” https://t.co/Bs3wIstE2L— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 19, 2020
आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर मोदी और नीतीश दोनों पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा,” आपको बिहार की याद आई इसके लिए सहर्ष आभार ! उम्मीद है कि बिहार आने से पूर्व बकाया भुगतान कर देंगे.”
मा. PM @narendramodi जी,
आपको बिहार की याद आई इसके लिए सहर्ष आभार ! उम्मीद है कि बिहार आने से पूर्व बकाया भुगतान कर देंगे ।
विशेष राज्य, विशेष पैकेज, कृषि, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं वित्तरहित शिक्षकों के लिए अनुदान जल्दी से जारी करवा दीजिये, @NitishKumar जी कुछ न मांगेंगे ! https://t.co/zWOhE6KHgM pic.twitter.com/5Ltwceam1r
— Upendra Kushwaha (@UpendraRLSP) February 19, 2020
बता दें कि जिस वक्त पीएम मोदी लिट्टी चोखा खा रहे थे ठीक उसी वक्त बिहार के सीएम नीतीश कुमार किसानों के साथ बैठक कर रहे थे और बिहारी भोजन को हिंदुस्तान के कोने कोने में मशहूर करने की बात कह रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के 89 प्रतिशत लोग गांव में निवास करते हैं, जिसमें 76 प्रतिशत लोगों की आजीविका का आधार कृषि है.