बिग बॉस-13 के पहले कंटेस्टेंट बने चंकी पांडे, फिल्मों के अलावा पत्नी संग मुंबई में चलाते हैं रेस्त्रां

बिग बॉस सीजन 13 की कंटेस्टेंट लिस्ट के लिए टीवी स्टार्स से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक के नाम सामने आ रहे हैं। इसी बीच एक रिपोर्ट आई है कि बिग बॉस 13 का पहला कंटेस्टेंट चुन लिया गया है...

 

Image result for big boss hindi

सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस अपने नए सीजन को लेकर चर्चा में हैं। लगातार कंटेस्टेंट्स को लेकर नई-नई खबरें सामने आ रही हैं। इस लिस्ट में टीवी स्टार्स से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक के नाम शामिल हैं। इसी बीच एक रिपोर्ट सामने आई है कि बिग बॉस सीजन 13 का पहला कंटेस्टेंट चुन लिया गया है। बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे रियलिटी शो बिग बॉस-13 में शामिल होने वाले पहले कंटेस्टेंट बन गए हैं।
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक अपने कॉमिक रोल्स से सबको गुदगुदाने वाले एक्टर चंकी पांडे बिग बॉस के घर में नजर आने वाले हैं। उन्हें काफी टाइम पहले मेकर्स ने बिग बॉस के लिए अप्रोच किया था और फाइनली चंकी पांडे ने इसके लिए हां कह दिया है। इसी हामी के बाद चंकी पांडे इस शो में शामिल होने वाले पहले कंफर्म कंटेस्टेंट बन गए हैं।

चंकी पांडे ने 1987 में पहलाज निहलानी की फिल्म आग ही आग से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म सुपरहिट रही और फिर उन्हें लगातार काम मिलने लगा। बाद में चंकी पांडे ने तेजाब, खतरों के खिलाड़ी, जहरीले और आंखें जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। बात अगर फिल्मों में आने से पहले की करें तो चंकी पांडे ने तब एक एक्टिंग स्कूल में बतौर इंस्ट्रक्टर काम किया है। हालांकि अब चंकी पांडे फिल्मों में आने के बाद पत्नी भावना के साथ मुंबई में एक फूड रेस्त्रां चलाते हैं। उनका एक द एल्बो रूप नाम का रेस्त्रां खार में स्थित है। बता दें, चंकी पांडे ने 1998 में भावना से शादी कर ली। दोनों की दो बेटी अनन्या पांडे और रयासा पांडे हैं।

View this post on Instagram

Jaaapaaan love in tokiyo🎵🎶🤩❤

A post shared by Chunky Panday (@chunkypanday) on

ये 23 कंटेस्टेंट बिग बॉस में आ सकते हैं नजर

बिग बॉस में इस बार कॉमनर कंटेस्टेंट देखने को नहीं मिलेंगे। सिर्फ सेलिब्रिटी ही बतौर कंटेस्टेंट इसका हिस्सा बनने वाले हैं। बिग बॉस 13 के लिए कई कंटेस्टेंट्स के नाम पर चर्चा हो रही है।

इनमें जरीन खान, चंकी पांडे, राजपाल यादव, वरीना हुसैन, देवोलीना भट्टाचार्य, अंकिता लोखंडे, राकेश वशिष्ठ, माहिका शर्मा, डैनी डी, बंगाली सुपरस्टार जीत, चिराग पासवान, विजेंदर सिंह, राहुल खंडेलवाल, महिमा चौधरी, मेघना मलिक, मिमोह चक्रवर्ती, हिमांश कोहली, दयानंद शेट्टी, फैजी बो, रितु बैरी, सोनल चौहन, फैजलपुरिया राहुल यादव, सिद्धार्थ शुक्ला का नाम सामने आ रहा है।

View this post on Instagram

#Bharat Promotions

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

बता दें, ‘बिग बॉस 13’ की मेजबानी हमेशा की तरह सलमान खान ही करेंगे। बिग बॉस का 13वां सीजन 29 सितंबर को शुरू हो सकता है। बिग बॉस सीजन 13 करीब 105 दिनों यानी करीब 15 हफ्ते तक चलेगा।रिपोर्ट्स के मुताबिक शो का ग्रैंड फिनाले जनवरी 2020 तक हो सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.