बाबा हरदेव सिंह जी के समर्पण दिवस अवसर पर रक्तदान कैंप आयोजित

• संत निरंकारी मिशन के सेवकों ने किया 55 यूनिट खूनदान • संत निरंकारी मिशन की तरफ से 50 पी.पी.ई किटें भी दी गई ।

0 1,000,276

बठिंडा। संत निरंकारी मंडल ब्रांच बठिंडा की तरफ से सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज की अपार कृपा के साथ संत निरंकारी भवन बठिंडा में निरंकारी मिशन के चौथे सत्गुरू बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के “समर्पण दिवस मौके उन की शिक्षाएं को याद करते हुए रक्तदान कैंप लगाया ग्या. इस अवसर पर संत निरंकारी मंडल ब्रांच बठिंडा ने सिवल सर्जन और ज़िला रेड क्रास बठिंडा को 50 पी.पी.ई किटें भी भेट की गई।

इस मौके संत निरंकारी मंडल बठिंडा के ज़ोनल इंचार्ज श्री ऐस.पी. दुग्गल ने बताया कि संत निरकारी मिशन के आहुदेदारें और सेवकों ने ज़िला प्रशासन की हिदायतें की मन्नजूरी और आदेशा की पालना करते हुए बलड बैंक बठिंडा की माँग अनुसार बलड बैंक की ज़रूरतों को पुरवाई करने के लिए आज संत निरंकारी भवन बठिंडा में रक्तदान कैंप लगाया गया।

इसमें सेवकों ने 55 यूनिट खूनदान किया जिस में सेवादल के 51 पुरुष और 4 बहनों ने रक्तदान किया। उन्हें बताया कि इस कैंप दौरान रक्तदानिओं का पहले टैंपरेचर चैक किया गया, हैड सैनेटायजेशन की गई, मैडीकल टीम की तरफ से रक्तदानिओं की मैडीकल हिस्ट्री भी ली गई और सभी रक्तदानिओं ने अपने मुँह पर मास्क लगाए हुए थे और शोशल डिस्टैंसिंग के लिए विशेष सावधानियॉ रखी

Leave A Reply

Your email address will not be published.