बठिंडा से चंडीगढ़ के लिए निकले बुजुर्ग फौजी का शव नहर में मिला, परिजनों ने हत्या का केस दर्ज करने की मांग पर दिया धरना

0 990,086

बठिंडा. एक सप्ताह पहले 3 नवंबर को बठिंडा से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए 63 साल के बुजुर्ग रिटायर्ड फौजी लखवीर सिंह की मौड़ मंडी के गांव जोधपुर पाखर की कोटला ब्रांच नहर से लाश बरामद हुई है। इसमें परिजनों ने तीन दिन पहले उसके अपहरण की रिपोर्ट पुलिस के पास लिखवाई थी। अब परिवार के सदस्यों ने लखवीर सिंह की हत्या करने के आरोप लगाकर गांव जोधपुर पाखर के रहने वाले चार लोगों पर कार्रवाई की मांग की। वही घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस की ओर से मामले में कार्रवाई न किए जाने के विरोध में परिवार के लोगों ने मंगलवार शाम चार बजे सरकारी अस्पताल के बाहर रोड जाम कर दिया। वही पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर आरोपियों को बचाने के आरोप लगाए।

जाम के दौरान परिवार के लोंगों ने मौड़ मंडी पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों से मिलकर मामले में कार्रवाई नहीं कर रही। करीब दो घंटे के बाद पुलिस कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिवार ने धरना समाप्त कर लिया। परिवार को आश्वासन मिला है कि लाश की पोस्ममार्टम रिपोर्ट आने तक लाश मोर्चरी में रहेगी और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होने पर ही संस्कार किया जाएगा। बता दें कि बाबा दीप सिंह नगर में स्थित अपने घर से चंडीगढ़ के लिए निकला 63 वर्षीय बुजुर्ग मौड़ मंडी से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। परिवार के लोगों ने पुलिस को शिकायत देकर शक जाहिर किया था कि किसी अज्ञात ने उनको बुजुर्ग को छिपाकर रखा हुआ है। थाना मौड़ पुलिस ने स्वजनों की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करके बुजुर्ग की तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन 6 दिन बाद बुजुर्ग लखवीर सिंह की लाश नहर से मिली। परिवार ने रिश्तेदारों पर ही लखवीर सिंह की हत्या का आरोप लगाते हुए लाश को खुर्द करने के लिए नहर में फेंकने पर कार्रवाई की मांग का लेकर सरकारी अस्पताल के बाहर धरना लगाकर जाम लगा दिया। मृतक के बेटे कुलवीर सिंह ने कहा कि लाश का पोस्टमार्टम कर दिया गया है जब तक रिपोर्ट नहीं आती तब तक वो संस्कार नहीं करेंगे। अगर रिपोर्ट आने पर पर भी पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो वो संघर्ष करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.