बठिंडा में 33 और रिपोर्टों प्राप्त, 1 पॉजिटिव तो 32 नेगेटिव रिपोर्ट

-पिछले दिनों पोजिटिव आई एक मरीज हुई पूरी तरह ठीक, 16 की पहली जांच रिपोर्टों भी नेगेटिव

0 1,000,314

बठिंडा: बठिंडा जिले में बेशक वीरवार को एक नया करोना मरीज आया पर राहत वाली बात यह है कि बीमारी से लड़ रही औरत पूरी तरह ठीक हो गई और उसकी दूसरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। पिछले दिनों जांच के लिए लैब में भेजी गई 33 रिपोर्टों में एक ओर करोना मरीज की पुष्टी हुई है। यह मरीज दूसरे राज्य से आया था व प्रशासन के निर्देश पर सेहत विभाग ने उसे कोरनटाईन कर रखा था। यह जानकारी जिले के डिप्टी कमिश्नर बी श्रीनिवासन ने दी है।

डीसी बी श्रीनिवासन ने बताया कि आज वीरवार को 33 रिपोर्ट हासिल हुई हैं। इनमें से एक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है परन्तु उक्त व्यक्ति पहले से ही एकांतवास में था। इसके बिना जिले में सबसे पहले कोरोना मरीज़ की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है और अब उसको घर भेज दिया जाएगा। इसके बिना अस्तपताल में इलाज अधीन 16 व्यक्तियों के फिर से भेजे जांच नमूनों के नतीजे भी नेगेटिव आए हैं। कल उनके दोबारा नमूने जांच के लिए भेजे जाएंगे और यदि दूसरी रिपोट भी नैगेटिग आई तो उनको भी छुट्टी दे दी जाएगी। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि गुरूवार को लिए गए 30 नमूनों के इलावा अब ओर किसी नमूनो की रिपोर्ट बकाया नहीं है।अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 41 है जबकि एक मरीज़ जिले के साथ सम्बन्धित है जिसका बठिंडा जिले में इलाज हो रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.