बठिंडा में मिलावटखोरों पर शिकंजा-इंडस्ट्री ग्रोथ सेंटर में 20 क्विंटल घी, बनस्पति व विभिन्न तरह के आयल जब्त कर सीज 

-देशी घी, बनस्पति घी के साथ मिठाईयों के भरे सैंपल, जांच के लिए लैब में भेजे

0 999,213

बठिंडा. त्योहार करे सीजन में मिलावटखोरों का धंधा जोरों पर चल पड़ा है। इसमें सेहत विभाग की टीम ने बुधवार को इंडस्ट्री ग्रोथ सेंटर मानसा रोड बठिंडा में छापामारी कर भारी मात्रा में संदिग्ध देशी घी, बनस्पति व रिपांड आयल पकडा। इस दौरान सेहत विभाग की टीम ने 20 क्विंटल के करीब देशी घी, रिफाइड को जब्त कर सीज कर दिया है। इसमें मौके पर करीब 7 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए है। वही सेहत विभाग की टीम ने शहर में नेशनल बेकरी, मनोज स्वीट, भवानी शाप से भी खानपान व मिठाईयों के सैंपल हासिल कर उन्हें जांच के लिए लैब में भेजा है। उक्त स्थानों में सैपलिंग सिर्फ सतर्कता के तौर पर ली गई है जबकि आरंभिक जांच में मिलावट संबंधी कोई सबूत नहीं मिले हैं। सेहत विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर अनदेश कंग, सहायक कमिशनर रजिंदरपाल सिंह, अमृतपाल सिंह व फूड सेफ्टी आफसर डा. जतिंदर विर्क, संदीप सिंह सिद्धू, दिव्या गोस्वामी, मनजिंदर ढिल्लों की टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में खानपान का साजों सामान बनाने वाले दुकानदारों व हलवाईयों के यहां जांच कर मिठाईयों, देशी घी, बनस्पति, रिफाइड आयल व बैकरी के सामान के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे है। मानसा रोड पर स्थित न्यू एसके एग्रो इंडस्ट्री में देशी घी बनाने के साथ बनस्पति व रिपाइड आयल बनाने का काम किया जाता है। इस इंडस्ट्री में देशी घी को लेकर सेहत विभाग के पास शिकायतें मिल रही थी। इसी शिकायत के आधार पर टीम ने बुधवार को छापामारी कर वहां बनाए जा रहे घी व दूसरे सामान की जांच पड़ताल की व इसमें सबी साजों सामान की जांच के लिए सैंपल लिए गए। आरंभिक जांच में किसी सामान के नकली होने या फिर मिलावट करने के संबंध में जानकारी नहीं मिल सकी है। वही जांच टीम का कहना है कि इसमें सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि त्योहार के सीजन में नकली खानपान व मिलावटी सामान बनाने वाले लोगों के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी वही किसी दुकान में मिलावट पकड़ी जाती है तो उसके खिलाफ कानूनी कारर्वाई कर कोर्ट में केस लगाया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.