बठिंडा में नौ लाख रुपए की नकली करेंसी समेत दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपियों से प्रिंटर एवं स्याही बरामद, डबवाली में घर से चला रहें थे नकली करंसी बनाने का नेटवर्क

बठिंडा, . सीआईए स्टाफ वन की पुलिस टीम ने शुक्रवार को डूमवाली के समीप से सो लोगों को साढ़े नौ लाख रुपए की नकली करेंसी समेत गारिफ्तार किया। आरोपियों कि पहचान सोनू कुमार एवं पंकज शर्मा निवासी डबवाली जिला सिरसा के तौर पर हुई है।
इस बारे में पुष्टि करते हुए सीआईए स्टाफ वन के अधिकारी इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह ने बताया के पुलिस को सूचना मिली थी कि डबवाली निवासी सोनू एवं पंकज  लाखों रुपए की नकली करेंसी लेकर बठिंडा की तरफ आ रहे। जिसके बाद पुलिस ने डूमवली के समीप से आरोपी सोनू एवं पंकज शर्मा को गरिफ्तर कर उनसे साढ़े नौ लाख रुपए की नकली करेंसी बरामद की। आरोपियों कि निसहनदेही पर पुलिस ने नकली करेंसी शापने वाला प्रिंटर एवं स्याही को बरामद किया। आरोपी असली बीस हजार रूपए की करेंसी लेकर लोगों को एक लाख रुपए नकली करेंसी देते थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.