बठिंडा के डीएचओ फोन पर मांग रहे थे रिश्वत, आडियो वायरल होने के बाद डीएचओ पर किया केस दर्ज
दुकानदारों से दो सौ रूपए प्रति महीना वसूली करने वाले डीएचओ डाक्टर रामेश माहेश्वरी के खिलाफ बुधवार को पुलिस ने जांच के बाद भ्रष्टाचार करने के आरोप में थाना कोतवाली में केस दर्ज कर दिया।
बठिंडा। दुकानदारों से दो सौ रूपए प्रति महीना वसूली करने वाले डीएचओ डाक्टर रामेश माहेश्वरी के खिलाफ बुधवार को पुलिस ने जांच के बाद भ्रष्टाचार करने के आरोप में थाना कोतवाली में केस दर्ज कर दिया। पुलिस अब आरोपी डीएचओ की गिरफतारी के प्रयास कर रही है। जानकारी के अनुसार सेहत विभाग के पूर्व एसएमओ डाक्टर सतीश कुमार से करीब चार दिन पहले डीएचओ डाक्टर रामेश माहेश्वरी फोन पर दो सो रूपए प्रति माह मांग रहा था। जिस के बाद उक्त फोन आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। मामला सामने आने के बाद सेहत मंत्री पंजाब बलवीर सिंह ने उक्त पूरे मामलें की जांच के आदेश सिविल सर्जन डाक्टर अमरीक सिंह संधू को दे दिए थे। सिविल सर्जन ने वायरल हुई फोन आडियो को पुलिस के पास जांच के लिए भेज दिया।
इस पूरे मामलें की जांच एसपीडी गुरबिंदर सिंह संघा की ओर से की गई। जिस में एसपीडी ने डीएचओ को जांच में आरोपी पाया जाने के बाद थाना कोतवाली में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार करने के आरोप में केस दर्ज करने की सिफारिश कर दी। एसएसपी नानक सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी डीएचओ डाक्टर रामेश माहेश्वरी के खिलाफ जांच के बाद केस भ्रष्टाचार करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। गौरतलब है डा.महेश्वरी लंबे समय से सेहत विभाग में तैनात होने के बावजूद विवादों के घेरे में रहे हैं। कभी उन पर घर में प्रेक्टिस करने के आरोप लगे तो कभी कर्मचारियों से किसी न किसी बात को लेकर उनका विवाद होता रहा।