फ्री राशन पर एक्शन में बंगाल सरकार / ममता ने किया अगले 12 महीने फ्री राशन देने का ऐलान, कहा- हमारे अनाज की क्वालिटी केंद्र से ज्यादा अच्छी होगी
प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले 5 महीने तक आगे बढ़ाया ममता ने कहा- देश के 130 करोड़ भारतीयों को मुफ्त में राशन दिया जाना चाहिए
कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संदेश में ऐलान किया कि गरीब परिवारों को अगले 5 महीने यानी नवंबर तक मुफ्त राशन देने की योजना जारी रखी जाएगी। इसके कुछ ही देर बार ममता सरकार ने अगले 12 महीने यानी जून 2021 तक अपने राज्य में फ्री राशन देने का ऐलान कर डाला। उन्होंने कहा कि हमारे राज्य में जो अनाज दिया जाएगा, उसकी क्वालिटी केंद्र से अच्छी होगी।
ममता बनर्जी ने कहा- केंद्र जो राशन हमें देता है, वह बंगाल के केवल 60% लोगों को मिल पाता है। ऐसा भेदभाव किसलिए है? मैं कहती हूं कि देश के 130 करोड़ लोगों को फ्री राशन देना चाहिए।
चीनी ऐप को बैन करना काफी नहीं- ममता
ममता ने कहा- चीन की ऐप को बैन करना काफी नहीं है। चीन को माकूल जवाब देना चाहिए। हालांकि, यह मुद्दा हमें केंद्र के फैसले पर छोड़ना चाहिए। यह विदेश मंत्रालय का मामला है। केंद्र इस पर जो कर रहा है, हम उसका समर्थन करते हैं। हमें एक तरफ आक्रामक होना पड़ेगा और दूसरी तरफ कूटनीति का भी इस्तेमाल करना होगा।
मोदी ने देश को दिए संदेश में कहा- किसानों-टैक्सपेयर्स की वजह से गरीबों के चूल्हे जले
मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश में कहा कि आज गरीब को सरकार मुफ्त राशन दे पा रही है तो इसका श्रेय दो वर्गों को जाता है। पहला हमारे अन्न देवता मेहनती किसान। दूसरा हमारे देश के ईमानदार टैक्स पेयर।
मोदी ने गरीब कल्याण अन्न योजना को नंवबर तक बढ़ाने का ऐलान किया। इसके तहत हर गरीब परिवार के हर सदस्य को अगले 5 महीने तक 5 किलो चावल या गेहूं फ्री दिया जाएगा। इसी दौरान हर परिवार को एक किलो चना भी मुफ्त दिया जाएगा।