प्लेन क्रैश का आखिरी खौफनाक पल, जब पायलट ने कहा- दोनों इंजन काम नहीं कर रहे

दुनियाभर की एवियेशन पर नजर रखने वाली एक वेबसाइट ने पाकिस्तान (Pakistan) के प्लेन क्रैश (Plane crash) में पायलट और एटीसी के बीच हुई आखिरी बातचीत रिकॉर्ड की है.

0 999,213

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) में एक बड़ा विमान हादसा (Plane Crash) हुआ है. लाहौर से कराची जा रहा पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का विमान रिहायशी इलाके में क्रैश कर गया. कराची में लैंडिंग से ऐन पहले फ्लाइट में तकनीकी गड़बड़ी आ गई. जिसकी वजह से फ्लाइट लैंड नहीं कर सका और रिहायशी इलाके में क्रैश कर गया.

प्लेन क्रैश से ठीक पहले पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के बीच की बातचीत रिकॉर्ड की गई है. फ्लाइट ट्रैकिंग की एक वेबसाइट ने इस बातचीत को रिकॉर्ड किया है. बातचीत में फ्लाइट का पायलट अपने आखिरी संदेश में कह रहा है कि उसके विमान के दोनों इंजन ने काम करना बंद कर दिया है. इसके बाद ऑडियो टूट जाता है और विमान क्रैश कर जाता है.

इस बातचीत को liveatc.net नाम क वेबसाइट ने रिकॉर्ड किया है. ये वेबसाइट पूरी दुनिया की एवियशन पर नजर रखती है. पाकिस्तान एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या PK 8303 का पायलट कहते सुना जाता है कि उसके विमान के दोनों इंजनों ने काम करना बंद कर दिया है. इसके बाद वो Mayday, Mayday कहने लगता है. ये संदेश इमरजेंसी के हालात में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पायलट द्वारा इस्तेमाल किया जाता है.

पाकिस्तान का एयर ट्रैफिक कंट्रोलर फ्लाइट को गाइड कर रह था. कहा जा रहा है कि दो बार लैंडिंग फेल रहने के बाद फ्लाइट तीसरी बार लैंड करने की कोशिश कर रहा था. पायलट और एटीसी के बीच आखिरी संदेश कुछ इस प्रकार थे-

पायलट- PK 8303 अप्रोच

एटीसी- जी सर

पायलट- हमलोग बाएं मुड़ रहे हैं

एटीसी- कंफर्म्ड

पायलट- हमलोग सीधे जा रहे हैं. हमारे दोनों इंजन ने काम करना बंद कर दिया है.

एटीसी- कंफर्म. आप बेली लैंडिंग की कोशिश कीजिए.

पायलट- (आवाज नहीं सुनाई देती)

एटीसी- 2 5 रनवे उपलब्ध है

पायलट- रोजर

एटीसी- पाकिस्तान 8303, रोजर सर, दोनों रनवे लैंड के लिए तैयार हैं.

इसके बाद ऑडियो टूट जाती है. इसके कुछ ही देर बाद फ्लाइट कराची के रिहायशी इलाके में क्रैश कर जाता है. हादसे में कई लोगों के मारे जाने की खबर है.

जहां फ्लाइट क्रैश हुआ है, वहां से भारी धुंआ उठता दिखाई देता है. प्लेन का मलबा सड़कों पर बिखरा है.
रायटर्स से बात करते हुए एक चश्मदीद ने बताया है कि विमान पहले एक मोबाइल टावर से टकराया, उसके बाद घरों के ऊपर गिर गया. इस इलाके की दूरी एयरपोर्ट से कुछ किलोमीटर ही है.

प्लेन क्रैश में जीवित बच गए पाकिस्तान के बैंकर, ये चमत्कार से कम नहीं…

प्लेन क्रैश में जीवित बच गए पाकिस्तान के बैंकर, ये चमत्कार से कम नहीं...

पाकिस्तान (Pakistan) के कराची में भीषण विमान हादसा (Plane Crash) हुआ है. लाहौर से कराची जा रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की फ्लाइट एक रिहायशी इलाके में क्रैश कर गई. इस प्लेन में 107 लोग सवार थे. पहले कहा जा रहा था कि प्लेन में सवार सभी लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन पाकिस्तान के जियो न्यूज के हवाले से खबर आ रही है कि इस हादसे में पाकिस्तान के एक बैंकर जीवित बच गए हैं. ये किसी चमत्कार से कम नहीं है.

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक प्लेन क्रैश में बैंक ऑफ पंजाब के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर जफर मसूद चमत्कारिक ढंग से बच गए हैं. बताया जा रहा है कि उन्हें मामूली चोटें आई हैं.

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला था. लैंडिंग से ठीक पहले विमान में तकनीकी गड़बड़ी आ गई. एवियेश अधिकारियों के मुताबिक लैंडिंग गियर में कुछ समस्या आई थी. जिसके बाद प्लेन क्रैश कर गया.

बैंकर जफर मसूद को आई हैं मामूली चोटें
फ्लाइट 98 पैसेंजर को लेकर उड़ान पर था. इसके पैसेंजर में जफर मसूद भी थे. क्रैश के बाद पाकिस्तानी बैंक के प्रेसीडेंट जफर मसूद को जख्मी हालत में पाया गया. उन्हें कराची के दारूल सेहत हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि वो खतरे से बाहर हैं.

डॉक्टरों के मुताबिक जफर मसूद के कूल्हे की हड्डी टूट गई है. उनके कॉलर बोन में भी फ्रैक्चर है. दारूल सेहत हॉस्पिटल के प्रवक्ता ने जफर मसूद की मां से फोन पर बात की है और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी है.

बताया जा रहा है कि उनके शरीर के ऊपर किसी तरह के जलने के निशान नहीं हैं. उनके शरीर पर कोई खरोंच के निशान भी नहीं मिले हैं. जफर मसूद के भाई हॉस्पिटल में उनके साथ हैं.

लाहौर से कराची जा रही फ्लाइट जिन्ना गार्डन के पास मॉडल कॉलोनी में क्रैश कर गई. लैंडिंग से थोड़ी देर पहले ही विमान क्रैश कर गया.

बताया जा रहा है कि प्लेन का पिछला हिस्सा सबसे पहले जमीन पर गिरा था. ऐसे में संभावना जताई जा रही है जो लोग आगे की सीट पर बैठे थे, उनके जीवित बचने की संभावना हो सकती है.

पाक प्लेन क्रैश: कई लोग मलबे में दबे, हादसे में मशहूर पत्रकार की मौत

पाकिस्तान (Pakistan) में हुए प्लेन क्रैश (Plane Crash) में दर्जनों लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. पाकिस्तान में लाहौर से कराची जा रही फ्लाइट एयरपोर्ट से कुछ ही दूर पहले क्रैश हो गई. प्लेन कराची एयरपोर्ट के पास एक रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ है. बताया जा रहा है कि मॉडल कॉलोनी में प्लेन घरों के ऊपर गिर गया. इसकी चपेट में कई मकान आए हैं.

जियो टीवी के हवाले से बताया गया है कि दर्जनों लोग मलबे में दबे हो सकते हैं. करीब 15-20 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है. बताया जा रहा है कि 8 घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मलबे से 5 साल के एक बच्चे की डेडबॉडी भी मिली है. इलाके के एसएसपी ने कहा है कि लोगों की भीड़ की वजह से राहत कार्य चलाने में मुश्किल आ रही है. लोगों को एक्सीडेंट के स्थान से दूर रहने को कहा जा रहा है.
हादसे में पाकिस्तान के मशहूर पत्रकार की मौत
जियो टीवी के हवाले से बताया गया है कि इस हादसे में पाकिस्तान के मशहूर पत्रकार अंसार नकवी की मौत हो गई है. अंसार नकली द न्यूज के लिए काम कर चुके थे. वो चैनल 24 के प्रोग्रामिंग डायरेक्टर थे. प्लेन क्रैश में उनके मारे जाने की रिपोर्ट आ रही है. इसके अलावा बैंक ऑफ पंजाब के प्रेसीडेंट जफर मसूद का नाम भी पैसेंजर लिस्ट में था.

पाकिस्तान के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल कमर बाजवा ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मारे गए लोगों के परिजनों को संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि हादसे में किसी भी तरह की मदद के लिए सेना तैयार है.

पीआईए ने पैसेंजर की लिस्ट जारी की है. इसके मुताबिक फ्लाइट में 51 पुरुष, 31 महिलाएं और 9 बच्चे सवार थे. पीआईए के सीईओ एयर मार्शल अरशद मलिक ने कहा है कि पायलट ने आखिरी बार कहा था कि इस एयरक्राफ्ट में कोई टेक्निकल फॉल्ट है. इसके बाद पायलट को कहा गया कि रनवे को लैंड के लिए तैयार रखा गया है. लेकिन इसके बाद पायलट ने एक और चक्कर लगाने की सोची. ऐसा उसने क्यों किया, शायद कोई टेक्निकल वजह रही होगी. इसका पता जांच के बाद ही लगाया जा सकता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.