नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मारिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के साथ संयुक्त रूप से मेट्रो सेवा और ईएनटी अस्पताल का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने इसे मारिशस के विकास को लेकर भारत की मजबूत प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि दोनों परियोजनाओं से मारिशस के लोगों को लाभ होगा. यह दोनों देशों के साझा इतिहास, धरोहर और सहयोग का नया अध्याय है.
पीएम मोदी ने कहा, ”यह मारिशस के विकास को लेकर भारत की मजबूत प्रतिबद्धता का प्रतीक है. अत्याधुनिक ईएनटी अस्पताल स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में सहायक होगा.” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जगन्नाथ के सुझाव के अनुसार मारिशस में कुछ और चिकित्सा सुविधाओं का विकास किया जायेगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें इस बात का गर्व है कि भारत ने ऐसी परियोजनाओं में मारिशस के साथ सहयोग किया है जिनका सरोकार सीधे लोकहित से जुड़ा है. सुप्रीम कोर्ट की इमारत और 1000 सामाजिक आवास इकाइयां भी तेजी से आ रही हैं.