पुणे में 13 से 23 जुलाई तक लॉकडाउन, जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी, डिप्टी सीएम पवार बोले- संक्रमण बढ़ता है तो ऐसे फैसले लिए जाते हैं;

0 1,000,182

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 लाख 98 हजार 152 हो गई है। यह आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। वहीं, पुणे में 13-23 जुलाई तक फुल लॉकडाउन होगा। इस दौरान केवल आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। शुक्रवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा- लोगों को अगले दो दिनों के भीतर जरूरी चीजें खरीद लेनी चाहिए। क्योंकि, इसके बाद केवल आवश्यक सेवाएं ही खुली रहेंगी। यदि हमें चेन को तोड़ना है तो हमें यह तय करना होगा कि लोगों के बीच कोई कॉन्टैक्ट न हो।

पवार ने कहा कि आप इंग्लैंड का उदाहरण ही ले लीजिए, उन्होंने फिर से लॉकडाउन लगाया। जब कभी लोग नियमों का पालन न करें तो लॉकडाउन लगाने जैसे निर्णय लेने पड़ते हैं। हमने ठाणे में इसी तरह लॉकडाउन लगाया। जब किसी जगह पर संक्रमण बढ़ता है, ऐसे फैसले लिए जाते हैं।

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश में रोजाना दो लाख से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं। हम लगातार टेस्ट की संख्या बढ़ा रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा मामलों को सामने ला सकें। उन्होंने कहा, ‘अब तक कुछ छोटे इलाके को छोड़ दिया जाए तो, कहीं भी कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं है। जो छोटे इलाके हैं, वहां धीरे-धीरे हालात नियंत्रण में हैं। रिकवरी रेट भी बढ़ता जा रहा है। यह 63% हो गया है।’

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.