पाकिस्तान में नाव पलटने से 8 की मौत, दर्जनों लापता
पुलिस ने बताया कि जाहिर तौर पर नाव क्षमता से अधिक भार ले जाने की वजह से पलटी है. नाव पर क्षमता से अधिक जानवर और माल लदा था. बचाव अभियान में तेजी लाने के लिए पाकिस्तान सेना के विशेष बल की टीमों को भी घटनास्थल पर भेजा गया है.
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में नाव पलटने से एक बड़ी दुर्घटना हो गई है. इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, दर्जनों लोग अभी तक लापता हैं. अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार की दोपहर को 50 लोगों को हरिपुर शहर ले जा रही नाव सिंधु नदी के किनारे पलट गई थी. असिस्टेंट कमिश्नर अरब गुल ने कहा कि अब तक 15 लोगों को बचा लिया गया है, गोताखोर बाकी लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह बताया कि मारे गए लोगों में चार बच्चे भी शामिल हैं.
पुलिस ने बताया कि जाहिर तौर पर नाव क्षमता से अधिक भार ले जाने की वजह से पलटी है. नाव पर क्षमता से अधिक जानवर और माल लदा था. बचाव अभियान में तेजी लाने के लिए पाकिस्तान सेना के विशेष बल की टीमों को भी घटनास्थल पर भेजा गया है.
मछुआरों की नाव पलटी
होंडुरस में समंदर तट पर मछली पकड़ने गए मछुआरों की नाव पलट गई थी. जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग लापता भी बताए जा रहे हैं. अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह नाव देश के पूर्वी मोस्किटिया क्षेत्र में कैरीबियन तट पर डूबी थी. बताजा जा रहा है कि नाव में सवार 47 लोगों को बचाया भी जा चुका है.
होंडुरस के सेनाधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि कैरेबियन सागर में खराब मौसम की वजह से मछली पकड़ने आई नाव समंदर में डूब गई. जिससे कम से कम 27 मछुआरों की मौत हो गई, जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं.