बठिंडा. कर्फ्यू व लाकडाउन में बेशक आम लोग घरों में रह रहे हैं लेकिन इसी बीच नशा तस्कर घरों से बाहर निकलने में बाज नहीं आ रहे हैं। हालात यह है सख्ती के बावजूद नशा तस्कर राज्यों की सीमाएं पार कर दिल्ली से हेरोइन लेकर आ रहे हैं। फिलहाल नाकों में तैनात पुलिस के लिए वर्मना समय में सबसे ज्यादा परेशानी का सबब भी यही नशेड़ी बन रहे हैं। पिछले सात दिनों का पुलिस रिकार्ड देखे तो अधिकतर ऐसे नौजवानों को गिरफ्तार किया गया है जो नशे के लिए लाकडाउन व कर्फ्यू को तोड़कर बाहर निकले। इसमें अधिकतर लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया व बड़ी तादाद में इन लोगों के पास से नशा भी बरामद किया है।
हाल ही में एक वीडियों भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें बांडी गांव के एक दर्जन के करीब नौजवानों को गांव की पंचायत ने मौके पर पकड़ा जो 18 से 22 साल की उम्र के बीच के हैं व गांव में हेरोइन का नशा लेने के लिए आए थे। गांव वालों ने इन युवकों को गांव में संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा तो गांव के लोगों के मौके पर पकड़ लिया। उक्त लोग बठिंडा, फरीदकोट व आसपास के गांव से यहां पहुंचे थे। इन लोगों की हालत यह है कि इनके पास मौके पर हेरोइन के साथ अफीम भी मिली। पकड़े गए लोगों में बलकरण सिंह वासी बांडी, कृष्ण सिंह, निर्मल सिंह वासी संगत, जस्सी सिंह, राज सिंह वासी कोटगुरु, दविंदर सिंह वासी संगत, गुरलाल सिंह वासी अमरपुरा बस्ती, बलजीत सिंह वासी कोटगुरु को मौके पर पकड़ा। इन सभी लोगों ने माना कि कर्फ्यू से पहले उन्हें घरों व शहर में नशे की सप्लाई मिल रही थी लेकिन अब कर्फ्यू लगने के बाद उक्त लोग कर्फ्यू में ही खेतों के रास्ते ग्रामीण इलाकों में एक जगह पर इकट्ठा होते हैं व नशा खरीदने के साथ उसकी सप्लाई करने का धंधा करते हैं।
- इसमें हैरानी वाली बात यह है कि उक्त सभी लोग 18 से 22 साल की उम्र के हैं। अन्य मामलों में बालियावाली पुलिस के सहायक थानेदार चमकौर सिंह ने बताया कि अमरिक सिंह, मंदीप सिंह वासी दौलतपुरा, जज सिंह वासी गिलखुर्द, मंगा सिंह वासी भूदड़ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव गिलखुर्द में पहुंचे थे व यहां हेरोइन का नशा पी रहे थे। इन लोगों के पास से मौके पर 11 ग्राम हेरोइन भी मिली है इसमें मंगा सिंह मौके से फरार हो गया जबकि अन्य लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मौड़ पुलिस के एसआई जंगीर सिंह ने बताया कि जगसीर सिंह, अंग्रेज सिंह वासी डिक्ख, अवतार सिंह वासी माड़ी, भुपिंदर सिंह वासी रामपुरा, कमलदीप सिंह वासी जटाना आरोपी कमलदीप सिंह से हेरोइन खरीदकर पीते थे। इसमें कमलदीप को गिरफ्तार नहीं कर सके जबकि अन्य आरोपियों को हवालात में बंद कर दिया गया है।
संगत पुलिस के एसआई बलतेज सिंह ने बताया कि संगत कलां में नशे की तलाश में यादविंदर सिंह, मंदीप सिंह, कृष्ण सिंह, निर्मल सिंह, जसप्रीत सिंह, दविंदर सिंह वासी संगत कलां, बलजीत सिंह, राज सिंह वासी कोटगुरु, बलकरण सिंह, हरबंस सिंह वासी गांव बाड़ी को कर्फ्यू के दौरान गांव संगत कलां में घूमते गिरफ्तार किया गया। उक्त लोग नशे की तलाश में गांव की गलियों में घूम रहे थे। नंदगढ़ पुलिस के सहायक थानेदार दर्शन सिंह ने बताया कि राजविंदर सिंह वासी चुघेकलां गांव में अफीम के पौधे लगाकर बैठा था मौके पर उसके पास से दो किलोग्राम 250 ग्राम हरे पौधे पोस्त के बरामद कर गिरफ्तार कर लिया गया।
- कोरोना वायरस के कारण पंजाब में कर्फ्यू लगा हुआ है। जो भी बेवजह घर से बाहर रोड पर निकलता है। उस पर पुलिस तुरंत मामला दर्ज कर देती है। लेकिन ऐसे में नशा तस्कर इतने ज्यादा एक्टिव और शातिर हो गए हैं कि उनके आगे पुलिस की सख्ती फेल साबित हो रही है। यही कारण है कि नशे के तस्कर पुलिस के तमाम नाकों से होकर पंजाब और हरियाणा के बार्डर क्रास करके चिट्टा लेने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं और वहां से नशा लाकर बठिंडा में डिलीवरी तक कर रहे हैं। गत दिवस एसटीएफ के पकड़े गए दो नशा तस्कर दो दिन बठिंडा से दिल्ली चिट्टे लाने के लिए पहुंच गए और वहां से नशा खरीदने के बाद बठिंडा में पहुंचने पर एसटीएफ(स्पेशल टास्क फोर्स) के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आकाशदीप वासी नरूआणा रोड व सुरेश कुमार वासी आभा बस्ती के तौर पर हुई है। एसटीएफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने कैनाल थाने के पास मुल्तानिया ओवरब्रिज के नजदीक नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार दो युवकों को शक के आधार पर रोक उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 18 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
आरोपियों की पहचान आकाशदीप व सुरेश कुमार के तौर पर हुई है। इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने बताया कि आरोपी दिन पहले ही बाइक पर ही दिल्ली चिट्टा लेने के लिए पहुंच गए थे और वहां से 20 ग्राम चिट्टा लेकर आए थे। जिसमें से ये दो ग्राम पी गए जब कि बाकी का नशा ये लोग अपने ग्राहकों को बेचने के लिए जा रहे थे जिन्हें एसटीएफ की टीम ने धर दबोचा। इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने बताया कि तस्करों ने नशे का रेट भी बढ़ दिया है। पकड़े गए उक्त दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह 1200 रुपए प्रति ग्राम के हिसाब से चिट्टा दिल्ली से लेकर आए थे जो आगे 5 हजार रुपए प्रति ग्राम के हिसाब से बेचना था। दोनों पर थाना कैनाल में केस दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी कर्फ्यू के बीच बाइक पर दिल्ली से नशा लेकर बठिंडा पहुंच गए लेकिन ये रास्ते में पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े।