पंजाब में ट्रांसपोर्ट बंद होने की सूचना के बाद एकाएक मंडियों में भीड़ बढ़ी, कई जगह सब्जियों का स्टॉक खत्म

5 किलो से 40 किलो की बोरी की थोक में खरीदारी करते देखे गए, प्रशासिक अफसरों की अपील-पैनिक न हाें लोग

लुधियाना /जालंधर. कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए सरकार के ऐहतियाती दिशा-निर्देशों के बाद प्रदेश की जनता में गुरुवार को अफरा-तफरी मच गई। एकाएक सब्जी मंडी आदि में भीड़ बढ़ने लग गई। हालांकि सरकार ने होलसेल सब्जी मंडी और परचून की दुकानों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है, लेकिन ट्रांसपोर्ट बंद होने से सब्जी की किल्लत का डर पैदा हो गया। नतीजा यह रहा कि लोग 5 किलो से 40 किलो की बोरी की थोक में खरीदारी करते देखे गए। लोगों ने बड़ी तादाद में प्याज, आलू और टमाटर की खरीदारी शुरू कर दी। कई जब शाम तक शहर में आलू, प्याज, टमाटर का स्टॉक खत्म हो गया। विभिन्न चीजों की कीमतों पर भी खासा असर देखा गया।

लुधियाना में भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बहादुरके रोड स्थित न्यू सब्जी मंडी में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह चार बजे से लेकर रात 10 बजे तक भारी भीड़ रही। बठिंडा, मानसा, संगरूर की  अनाज मंडी में लोगों ने थोक में सब्जी खरीदनी शुरू की तो कई दुकानदारों ने सब्जी के दाम कई गुणा बढ़ा दिए। शाम 5 बजे के बाद फैली अफवाह से मिनटों में सब्जी मंडी में सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए। असर यह रहा कि 25 रुपए किलो बिकने वाले हरे मटर के दाम 60 रुपए, 30 रुपए किलो मिलने वाला प्याज के दाम 50 रुपए तक कर दिए गए। कई दुकानदारों ने सब्जी के असली दाम पुकारने शुरू कर दिए, जिससे बढ़े भाव अधिक देर तक नहीं टिक पाए। खबर डीसी घनश्याम थोरी तक पहुंची तो डीसी ने तुरंत अधिकारियों को सब्जी मंडी पर नजर रखने के निर्देश दिए।

सब्जियों की कीमतों पर पड़ा यह असर

सब्जी पुराने दाम बढ़े दाम
भिंडी 70 रुपए 120 रुपए
करेला 70 रुपए 100 रुपए
परवल 90 रुपए 130 रुपए
फूल गोभी 20 रुपए 40 रुपए
पत्ता गोभी 10 रुपए 20 रुपए
आलू 20 रुपए 30 से 35 रुपए
प्याज 25 से 28 रुपए 35 से 40 रुपए
गाजर 30 रुपए 40 रुपए
जिमीकंद 40 रुपए 65 रुपए
टमाटर 15 से 20 रुपए 30 से 35 रुपए
नींबू 45 रुपए 70 रुपए
अदरक 75 से 80 रुपए 120 से 130 रुपए
लहसुन 100 रुपए 120 से 125 रुपए
धनिया 20 रुपए 60 रुपए
Leave A Reply

Your email address will not be published.