पंजाब / बच्चा न होने पर दोबारा शादी की, दूसरी पत्नी गहने ले भागी तो गोली मार जान दी

रोपड़ की घटना सुसाइड नोट के आधार पर दूसरी पत्नी पर केस

0 887,579

रोपड़. पुरखाली के पास गांव हरीपुर में एक व्यक्ति ने घरेलू परेशानी के चलते अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकार आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सतविंदर सिंह उर्फ सत्ती (55) पुत्र छज्जा सिंह निवासी गांव हरीपुर के रूप में हुई। मृतक ने खुद को मारने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल के शव गृह में रखवाया।

पुरखली पुलिस चौकी के इंचार्ज मोहन सिंह ने बताया कि मृत्क सतविंदर सिंह की पहली पत्नी बलवीर कौर ने बयान में बताया कि शादी के बाद उनके बच्चा नहीं हुआ। इसके बाद उसके पति सतविंदर सिंह ने करीब एक साल पहले दूूसरी शादी दर्शन कौर निवासी पटियाला से कर ली।

दर्शन कौर कुछ दिन पहले उसके पति के घर से कीमती गहने और अन्य समान लेकर भाग गई। उसके पति ने सुबह करीब पांच बजे अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बलवीर कौर के बयान पर दर्शन कौर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

एक साल पहले 2 बच्चों की मां से की थी शादी
पंच परमजीत सिंह और पूर्व पंच सुरजीत सिंह ने बताया कि सतविंदर सिंह शादीशुदा था, लेकिन बच्चा न होने के कारण परेशान था। उसने करीब एक साल पहले दो जवान बच्चों की मां दर्शन कौर से शादी की थी। कुछ दिन पहले महिला का लड़का प्रेम विवाह करने की जिद करने लगा। जब पिता सतविंदर सिंह ने मना किया तो उसने जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी, लेकिन बच गया था।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.