पंजाबी लैक्चर कुलवंत कौर को उत्कर्ष सेवाओं के लिए एजुकेशन विभाग के सेक्रेटरी कृष्ण कुमार ने किया सम्मानित
कुलवंत कौर ने अपनी 39 साल की अपनी नौकरी में बेमिसाल रिजलट दिया है । अपने विषय में 100 प्रतिशत नतीजा देने पर उन्हें कई मौको पर सम्मानित किया गया। अध्यापक दिवस पर उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से सम्मानित भी किया गया।
बठिंडा. श्री मुक्तसर साहिब के डबवाली ढाब गांव के सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल में कार्यरत पंजाबी लेक्चरर कुलवंत कौर (सेवामुक्त ) को उनकी उत्कर्ष सेवाओं के लिए पंजाब सरकार के एजुकेशन विभाग के सेक्रेटरी कृष्ण कुमार आईएएस की ओर से सम्मानित किया गया है। कृष्ण कुमार ने लेक्चरर कुलवंत कौर को दोबारा अपनी सेवाएं विभाग को देने का आग्रह किया है। उक्त सम्मान चंडीगढ़ में दिया गया।
कुलवंत कौर ने अपनी 39 साल की अपनी नौकरी में बेमिसाल रिजलट दिया है । अपने विषय में 100 प्रतिशत नतीजा देने पर उन्हें कई मौको पर सम्मानित किया गया। अध्यापक दिवस पर उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से सम्मानित भी किया गया। लेक्चरर कुलवंत कौर दानी स्वभाव की है। उनके दर पर जो आया खाली हाथ नहीं गया।
बठिंडा के गांव लेलेवाला, तेओना,लालबाई में लैक्चर कुलवंत कौर के पुत्र सीनियर एडवोकेट अमनदीप बठिंडा में प्रैक्टिस करने के अलावा पंजाब व हरियाणा बार कौंसिल के मेंबर हैं। उनकी पुत्रवधू पूनम भी एडवोकेट है। कुलवंत कौर पौधरोपण मुहिम से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने सैंकड़ों स्टूडेंट से पौधरोपण करने का प्रण लिया।