वर्ल्ड कप / बाबर आजम के शतक की बदौलत पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराया

इंग्लैंड में पाक के खिलाफ न्यूजीलैंड को पिछली जीत 11 जून 1983 को मिली थी,अंक तालिका में न्यूजीलैंड की टीम पहले और पाकिस्तान सातवें स्थान पर

0 876,829

एजबेस्टन. आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात दी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 237 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान ने 4 विकेट खोकर मैच जीत लिया. पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप के बाकी मैच भी करो या मरो वाले हैं.

वर्ल्ड कप के 33वें मैच में बुधवार को न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 238 रन का लक्ष्य दिया। पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने शतक जमाया। हारिस सोहेल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।इससे पहले शुरुआत में ही दो विकेट जल्दी गंवाने के बाद पाक ने बाबर ने मोहम्मद हफीज के साथ साझेदारी कर टीम को संभाला।

इमाम उल-हक और फख्र जमां आज टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए। जहां इमामको फर्ग्यूसन ने अपने पहले ही ओवर में आउट किया। वहीं फख्र जमां भी बोल्ट की गेंद पर मार्टिन गुप्टिल को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए।

बाबर 3000 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी

खिलाड़ी देश पारी
हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका 57
बाबर आजम पाकिस्तान 68
विवियन रिचर्ड्स वेस्टइंडीज 69
शिखर धवन/ जो रूट भारत/इंग्लैंड 72

इससे पहले सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए। रॉस टेलर भी आफरीदी की गेंद पर सरफराज को कैच थमा बैठे। न्यूजीलैंड ने इस वर्ल्ड कप में लगातार छठी बार प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया। वहीं पाकिस्तान भी पहली बार बिना किसी बदलाव के उतरी है।

ग्रैंडहोम-नीशम की तूफानी बल्लेबाजी, पलट दी बाजी

न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी उम्मीद को शादाब ने तोड़ा और केन विलियमसन (41) को वापस भेजा. टॉम लाथम (1) भी शाहीन आफरीदी का शिकार बने और यह न्यूजीलैंड का चौथा विकेट है. शाहीन आफरीदी ने तीसरी सफलता दिलाई इस बार रॉस टेलर (3) उनका शिकार बने. आमिर के मार्टिन गप्टिल (5) को आउट करने के बाद शाहीन आफरीदी ने कॉलिन मुनरो (12) को वापस भेजा. एजबेस्टन में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. दोनों ही टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पाकिस्तान ने स्पिनर्स के साथ पारी की शुरुआत की. मोहम्मद हफीज ने पहला ओवर फेंका. पाकिस्तान को दूसरे ही ओवर में पहली सफलता मोहम्मद आमिर ने दिलाई. उन्होंने गप्टिल को 5 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया.

इंग्लैंड में 36 साल से न्यूजीलैंड से नहीं हारा पाक

दोनों टीमें इंग्लैंड के मैदान पर पांचवीं बार आमने-सामने होंगी। यहां खेले गए पिछले तीन मुकाबलों में पाकिस्तान को जीत मिली थी। न्यूजीलैंड की टीम पिछली बार 11 जून 1983 को जीती थी। यह इंग्लैंड में दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला मुकाबला था। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 52 रन से हराया था। इसके बाद 1983 में ही दूसरा मैच पाकिस्तान 11 रन, 1999 में तीसरा मैच 62 रन और 1999 में zही चौथा मैच 9 विकेट से मैच जीता था।

मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी न्यूजीलैंड

इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। उसे सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा। हारने पर वह इस रेस से बाहर हो जाएगा। उसने 6 मैच में 2 जीते और 3 हारे हैं। एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। उसके कुल 5 ही अंक हैं। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम अब तक एक भी मैच नहीं हारी। वह 6 मैच में 5 जीत चुका है। भारत के खिलाफ उसका मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। उसके 11 अंक हैं। इस मैच में जीत के साथ वह सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करना चाहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.