नियुक्ति / विनी महाजन बनीं पंजाब की पहली महिला चीफ सेक्रेटरी, पति दिनकर गुप्ता हैं डीजीपी

विनी महाजन ने मौजूदा चीफ सेक्रेटरी 1984 बैच के आईएएस ऑफिसर करण अवतार सिंह को रिप्लेस किया करण अवतार सिंह को विनी महाजन की जगह पर गवर्नेंस रिफॉर्म्स एंड पब्लिक ग्रीविएंसेस में विशेष चीफ सेक्रेटरी नियुक्त किया गया

विनी एडिशनल चीफ सिकरेट्री थीं। इसके साथ ही भारत सरकार में इम्पेनल होने वाली पहली आईएएस भी। चीफ सिकरेट्री बनते ही विनी के नाम पंजाब की पहली महिला सीएस बनने का रिकार्ड दर्ज हो गया है। उनके पहले पंजाब मंे कभी महिला मुख्य सचिव नहीं रहीं।
पंजाब के मुख्य सचिव करण अवतार सिंह को मंत्रियों के साथ विवाद के बाद हटाया गया है। हाल ही में पंजाब के मंत्री मनप्रीत बादल, चरणजीत सिंह चन्नी और तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा का करण अवतार सिंह के साथ विवाद हुआ था, जिसके बाद इन मंत्रियों ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से करण अवतार सिंह को बर्खास्त करने की मांग की थी। इन मंत्रियों ने यहां तक कह दिया था कि अगर करण अवतार सिंह कैबिनेट बैठक में आए, तो वो हिस्सा नहीं लेंगे।
इसके बाद सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को करण अवतार सिंह को 11 मई की कैबिनेट बैठक से बाहर बैठने के लिए कहना पड़ा था। विनी महाजन पंजाब की मुख्य सचिव उस समय बनाई गई हैं, जब पंजाब समेत देशभर में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है।
करण अवतार का रिटायरमेंट 31 अगस्त को है लेकिन पहले ही सरकार ने उनको राज्य के मुख्य सचिव पद से हटा दिया. माना जा रहा है कि उन्हें किसी कॉरपोरेशन या अथॉरिटी का चेयरमैन बनाया जाएगा। फिलहाल उनका तबादला स्पेशल चीफ सेक्रेटरी (गवर्नेंस रिफार्म्स एंड पब्लिक ग्रीवेंसिस) के पद पर किया गया है।

1984 बैच के आईएएस ऑफिसर करण अवतार सिंह।

करण चीफ सेक्रेटरी होने के साथ-साथ पर्सनल और विजिलेंस विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी थे। अब करण अवतार सिंह को विनी महाजन की जगह पर गवर्नेंस रिफॉर्म्स एंड पब्लिक ग्रीविएंसेस में विशेष चीफ सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है।

1987 बैच की आईएएस अधिकारी विनी महाजन इंवेस्टमेंट प्रमोशन विभाग, इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, गवर्नेंस रिफॉर्म्स एंड पब्लिक ग्रीविएंसेस में एडिश्नल चीफ सेक्रेटरी के पद पर थीं। अब विनी को पंजाब चीफ सेक्रेटरी पंजाब नियुक्त किया गया है। साथ ही पर्सनल एंड विजिलेंस विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.