देश में कोरोना से पहली बार 2 दिन में 4 मौत / बंगाल में 57 साल के अधेड़ ने दम तोड़ा; अब तक 8 की मौत, 6 को डायबिटीज थी

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या हुई 97, देश में अब तक 488 केस

0 1,000,260
  • शनिवार को बिहार, पटना और गुजरात में 3 मौतें हुईं, इनमें दो मृतकों को किडनी की बीमारी थी
  • देश मेें कोरोनावायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 450 के पार पहुंच गया, पूरे देश में लॉकडाउन के हालात

मुंबई/पटना. देश में कोरोनावायरस की स्थिति गंभीर होती जा रही है। संक्रमितों के केस 450 का आंकड़ा पार कर गए हैं। पहली बार दो दिन में 4 मौतों का मामला सामने आया है। बंगाल में सोमवार को 57 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। इससे पहले रविवार को मुंबई में 63 साल के एक मरीज की मौत हो गई थी। इसी दिन पटना में 38 वर्षीय मरीज और गुजरात के सूरत में 67 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। सूरत में जिन बुजुर्ग की मृत्यु हुई, वे अस्थमा के मरीज थे। देश में अब तक कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 8 हो गई है।

बंगाल में वायरस से संक्रमित 57 साल के जिस अधेड़ की जान गई, उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोलकाता के एएमआरआई हॉस्पिटल की ओर से बताया गया कि उसके सैंपल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलरा एंड इंट्रिक डिसीज (एनआईएसडी) और एसएसकेम हॉस्पिटल भेजे गए थे।

60 से कम उम्र में मौत का दूसरा मामला

बंगाल में 57 वर्षीय युवक की मौत हुई, उसकी विदेश से ट्रैवल की कोई हिस्ट्री नहीं है। लेकिन, वह फरवरी में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से लौटा था। 60 साल से कम उम्र में मौत का यह दूसरा मामला है। पहला मामला शनिवार रात पटना में सामने आया था। यहां 38 साल के सैफ अली की मौत हो गई थी। मुंगेर का रहने वाला सैफ हाल ही में कतर से आया था। 20 मार्च को एम्स में भर्ती हुआ था। सैफ डायबिटीज का मरीज था, उसकी किडनी भी खराब थी।

6 मृतकों को डायबिटीज थी
  • 10 मार्च: कर्नाटक के कलबुर्गी में 75 साल के संदिग्ध की मौत हुई थी। एक दिन बाद संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
  • 13 मार्च: दिल्ली में 68 साल की बुजुर्ग की मौत। बेटे से संक्रमित हुई थीं।
  • 17 मार्च: मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में 64 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। पति-पत्नी और बेटी दुबई से लौटे थे।
  • 18 मार्च: पंजाब के नवांशहर के पठलावा गांव में 70 साल के बुजुर्ग की मौत हुई। इटली-जर्मनी से लौटे थे।
  • 21 मार्च की रात: मुंबई में 63 साल के मरीज की मौत हो गई।
  • 21 मार्च की रात: पटना एम्स में 38 साल के सैफ अली की मौत। कतर से आया था।
  • महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा दो मौतें

17 मार्च को मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में 64 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 1 मार्च को पुणे के पति-पत्नी और उनकी बेटी दुबई से मुंबई लौटे थे। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उन्होंने पुणे के लिए टैक्सी बुक की थी। पति-पत्नी और उनकी बेटी बाद में कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए। बाद में उस उसी टैक्सी में ट्रैवल करने वाले 2 और लोग और ड्राइवर भी संक्रमित हो गए। इसके बाद 22 मार्च को भी महाराष्ट्र में एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसकी रिपोर्ट में संक्रमण का पता चला था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.