देश में कोरोना के अब तक 11 हजार 921 केस; सरकार ने कहा- 170 जिले हॉटस्पॉट घोषित होंगे, 9 और जिलों में संक्रमण बढ़ने का खतरा

महाराष्ट्र में कोरोना के सर्वाधिक मरीज और मौतें, अब 2 हजार 699 पॉजिटिव केस सामने आए देशभर में 14 अप्रैल को 1 हजार 33 और 13 अप्रैल को 1 हजार 242 कोरोना संक्रमित मिले थे बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ बोले- लॉकडाउन लागू कराने के लिए राज्य में पैरा मिलिट्री तैनात की जाए

0 999,183

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 हजार 921 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में 117 नए मरीज मिले, इनमें से 66 मुंबई और 44 पुणे के हैं। वहीं,  गुजरात में बुधवार को 56 नए मामले सामने आए। इस बीच, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का टेस्ट निगेटिव रहा। उनसे मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला ने मुलाकात की थी। रूपाणी के सचिव ने बताया कि अब मुख्यमंत्री सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे और घर से ही कामकाज संभालेंगे। वहीं, मध्यप्रदेश के इंदौर में 117, राजस्थान में 41 और बंगाल में 23 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। केंदीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि अब तक 170 ऐसे जिलों की पहचान की गई जो हॉटस्पॉट घोषित होंगे, 9 और जिलों में संक्रमण बढ़ने की आशंका है। यह आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं।

केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण लागू किए गए लॉकडाउन के दूसरे चरण (Lockdown) के लिए बुधवार को नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल  (Lav Agrawal) ने नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हर केस पर कड़ी नजर रखी जा रही है और सभी राज्यों को क्राइसिस मैनेजमेंट प्लान बनाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही राज्यों को अलग से कोविड-19 अस्पातल बनाने के लिए भी कहा गया है.

जिलों को जॉन में बांटा गया
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि वो कोविड डेडिकेटिड अस्पताल, माइल्ड केस के लिए कोविड केयर सेंटर और गंभीर मामलों के लिए कोविड हेल्थ सेंटर, नाजुक मामलों के लिए कोविड अस्पताल (जहां वेंटिलेटर भी मौजूद हो) बनाएं. अग्रवाल ने बताया कि देश के जिलों को हॉटस्पॉट ​जिले, नॉन-हॉटस्पॉट जिले (जहां मामले सामने आ रहे हैं ) और ग्रीन जोन जिलों(जहां कोई मामला सामने नहीं आया है) में बांटा गया है. हॉटस्पॉट जिले वो हैं जहां ज्यादा मामले आ रहे हैं या मामलों की बढ़ने की गति तेज है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में 170 जिले हॉटस्पॉट और 207 नॉन हॉटस्पॉट घोषित किए हैं.

लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना हॉटस्पॉट और उसके आसपास के इलाकों की निगरानी की जाएगी. सांस की बीमारी वाले सभी मरीजों की जांच होगी. उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है. सभी जिलों को कहा है कि वो COVID19 के लिए एक संकट प्रबंधन प्लान बनाएं. क्योंकि एक चूक पूरे देश की असफलता का कारण हो सकती है. इसलिए जरूरी है कि ​कंटेनमेंट प्लान पूरे देश में हर जिले में समान रूप से लागू हो.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह बताया कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 1 हजार 76 नए मामले सामने आए। इससे पहले 13 अप्रैल को 1 हजार 242, 10 अप्रैल को 871 और 11 अप्रैल को 854 मरीज मिले थे। स्वास्थ्य मंत्रालय हर दिन सुबह-शाम पिछले 24 घंटे के आंकड़े जारी करता है। वहीं, covid19india.org हर सुबह से काउंटिंग शुरू करती है। इस कोरोना ट्रैकर के मुताबिक, मंगलवार सुबह से रात तक 1 हजार 33 नए मरीज मिले।

  • स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में कोरोना संक्रमण को लेकर 3 कैटेगरी हॉटस्पॉट, नॉन हॉटस्पॉट और ग्रीन जोन बनाई गई हैं। मंगलवार तक 170 जिले ऐसे मिले हैं, जो हॉटस्पॉट घोषित होंगे।
  • 9 अन्य जिले अभी हॉटस्पाट नहीं हैं, लेकिन इनमें संक्रमण के मामले बढ़ने की आशंका है। मामलों की संख्या के हिसाब से राज्यों को पीपीई किट मुहैया करा रहे हैं।
  • कुल 73 लाख टेस्टिंग किट खरीदने को मंजूरी दी गई है, इनमें से 23 लाख मिल चुकी हैं।
  • रेल मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में रेलवे अप्रैल तक 30 हजार पीपीई किट तैयार करेगा। इसके बाद मई तक 1 लाख किट मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है।

बंगाल में लॉकडाउन लागू कराने पैरा मिलिट्री लगाएं: गवर्नर

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि बंगाल में ममता सरकार 100% लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में नाकाम रही हैं। इसलिए सरकार को यहां पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात करनी चाहिए। ताकि कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूती मिल सके।

6 दिन जब संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए

दिन मामले
13 अप्रैल 1242
14 अप्रैल 1033
10 अप्रैल 871
11 अप्रैल 854
09 अप्रैल 813
12 अप्रैल 758

 

27 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला संक्रमण

कोरोनावायरस अब तक देश के 27 राज्यों में पैर पसार चुका है। वहीं, देश के 7 केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) में भी यह संक्रमण पहुंच चुका है। इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, दादरा एवं नगर हवेली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पुडुचेरी शामिल हैं।

राज्य कितने संक्रमित कितनी मौत कितने ठीक हुए
महाराष्ट्र 2801 178 259
तमिलनाडु 1204 12 81
दिल्ली 1561 30 31
तेलंगाना 644 18 110
राजस्थान 1046 11 147
मध्यप्रदेश 858 53 64
उत्तरप्रदेश 705 8 50
आंध्रप्रदेश 502 11 16
केरल 386 3 211
गुजरात 699 30 59
कर्नाटक 277 10 71
जम्मू-कश्मीर 278 4 30
हरियाणा 198 4 55
पंजाब 184 13 27
पश्चिम बंगाल 213 7 37
बिहार 70 1 29
ओडिशा 60 1 13
उत्तराखंड 37 0 9
असम 31 1 0
हिमाचल प्रदेश 32 2 12
चंडीगढ़ 21 2 7
छत्तीसगढ़ 33 0 10
लद्दाख 17 0 12
झारखंड 27 2 0
अंडमान-निकोबार 11 0 10
गोवा 7 0 5
पुडुचेरी 7 0 1
मणिपुर 2 0 1
अरुणाचल प्रदेश 1 0 0
दादरा एवं नगर हवेली 1 0 0
मिजोरम 1 0 0
त्रिपुरा 2 0 0
नगालैंड 1 0 0
मेघालय 1 0 0

ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के अनुसार हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 11 हजार 439 लोग संक्रमित हैं। इनमें से 9 हजार 756 का इलाज चल रहा है। 1 हजार 306 ठीक हुए हैं और 377 की मौत हो चुकी है।

  • मध्यप्रदेश, संक्रमित- 858: इंदौर में बुधवार को 117 मामले सामले आए। मंगलवार को यहां 206 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब शहर में मरीजों की संख्या बढ़कर 686 पर पहुंच गई। भोपाल में 2 साल की बच्ची समेत 16 नए संक्रमित मिले, अब यहां 160 मरीज हैं। राजधानी में कोरोना से 5वीं मौत हुई।
  • महाराष्ट्र, संक्रमित- 2801: बुधवार को एक अस्पताल के 10 और स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित मिले। अब तक कोरोना की चपेट में आए 35 कर्मचारियों का इलाज अस्पताल खुद करा रहा है। धारावी में 5 नए मरीज मिलने से यहां संक्रमितों की संख्या 60 हो गई, धारावी में 7 लोगों की जान गई है। पुणे में भी 44 नए मरीज मिले हैं। मुंबई में अफवाह फैलाने के आरोप में विनय दुबे नाम के व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मुंबई में मंगलवार को संक्रमण के 350 मामले सामने आए।
  • गुजरात, संक्रमित- 699: बुधवार को राज्य में 56 नए केस आए। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 42 मामले अहमदाबाद से, 6 सूरत से ,तीन-तीन मामले वडोदरा और पंचमहल और बोटाड और खेडा से एक-एक मामले सामने आए। अहमदाबाद में पॉजिटिव केस की संख्या 404 और वडोदरा में 116 हो गई। वहीं बोटाड और खेडा में आज पहली बार पॉजिटिव केस मिले। सूरत ग्रामीण पुलिस ने मांडवी इलाके में जागरूकता अभियान चलाया।
  • राजस्थान, संक्रमित- 1046: बुधवार को यहां 41 नए मरीज मिले। इससे पहले यहां मंगलवार को संक्रमण के 108 मामले सामने आए। इनमें जयपुर के 83 मरीजों के अलावा जोधपुर में 13, कोटा में 8, झालावाड़ में 2 और झुंझुनूं व जैसलमेर में 1-1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राज्य में इस बीमारी के सबसे ज्यादा 453 मरीज जयपुर में ही हैं। इसके बाद जोधपुर में 82, जबकि टोंक और बांसवाड़ा में 59-59 संक्रमित हैं।
  • उत्तर प्रदेश, संक्रमित-806: बुधवार को राज्य में 45 नए मरीज सामने आए। मंगलवार को 806 लोगों का सैंपल लिया गया था। लखनऊ के किंग जॉर्ज अस्पताल में हुई टेस्टिंग में 45 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
  • बिहार, संक्रमित-70: बुधवार को राज्य में 4 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। 4 जिलों में कोरोना मरीजों की पहचान करने के लिए घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की शुरुआत की गई। इस बीच समस्तीपुर में टूरिस्ट विजा पर भारत आए 9 बांग्लोदशी नागरिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। वे तब्लीगी जमात के लिए यहां पर लोगों को धार्मिक उपदेश देने आए थे। इन्हें किराए पर रखने वाले मकान मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
  • आंध्रप्रदेश, संक्रमित- 502: राज्य में बुधवार को 19 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें 8 पश्चिम गोदावरी,6 कुरनूर, 4 गुंटूर और 1 केस कृष्णा जिले से सामने आया। अब यहां संक्रमितों की संख्या 502 हो गई है। अब तक 16 मरीज ठीक हुए हैं और 11 की मौत हुई है।
  • कर्नाटक, संक्रमित- 277: कर्नाटक में बुधवार को 17 नए संक्रमित मिले। राज्य सरकार के मुताबिक, इनमें से 9 मैसुरु की एक फार्मा कंपनी में काम करते थे। राज्य में 75 लोग ठीक हुए हैं और 11 मौतें हुई हैं।इस बीच चिकबल्लापुर के एक 65 वर्षीय व्यक्ति ने बुधवार को दम तोड़ दिया। उसे तबीयत बिगड़ने के बाद बेंगलुरु के अस्पताल रेफर किया गया था। मृतक को डायबटीज और हाइपरटेंशन जैसी समस्याएं भी थी।
  • लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा, 20 अप्रैल तक हर जिले का असेसमेंट होगा
    काेरोना संकट के बीच लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा चुका है। इसके साथ ही केंद्र सरकार राज्यों के प्रशासनिक अमले के प्रति और सख्त होने जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 20 अप्रैल तक देश के सभी शहर और जिलों का असेसमेंट होगा। इसमें देखा जाएगा कि उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए किस तरह काम किया है। इसका सही ढंग से पालन करने वाले को सहूलियत दी जाएंगी। जहां ठीक से पालन नहीं हुआ, वहां सहूलियत नहीं दी जाएंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.