https://twitter.com/ANI/status/1232256750079758337?s=19
Chief Minister @ArvindKejriwal & Dy CM @ManishSisodia meet those have been injured in the violence & have been admitted at GTB Hospital pic.twitter.com/lujw7CTlZv
— AAP (@AamAadmiParty) February 25, 2020
दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल का श्रद्धांजलि समारोह
Delhi: Wreath-laying ceremony underway of Delhi Police Head Constable Rattan Lal who lost his life during clashes in North East Delhi yesterday. #DelhiViolence pic.twitter.com/3OOandOtfn
— ANI (@ANI) February 25, 2020
इससे पहले दिल्ली में मंगलवार को दोपहर बाद फिर से मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास उपद्रवियों ने 2 स्कूटी में आग लगा दी है. पुलिस और पैरा मिलिट्री के जवान उपद्रवियों को खदेड़ रहे हैं. आंसू गैस छोड़ी जा रही है. मौजपुर में ही CNN News18 की रिपोर्टर से बदसलूकी किए जाने की खबर है. इससे पहले मौजपुर मेट्रो स्टेशन (Maujpur Metro Station) के पास मंगलवार सुबह कबीर नगर (Kabir Nagar) में पत्थरबाजी की गई है. दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (National Register of Citizens) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान की गई हिंसा में एक हेड कांस्टेबल समेत 7 लोगों की मौत हो गई और अर्द्धसैन्य एवं दिल्ली पुलिस बल के कई कर्मियों समेत कम से कम 50 लोग घायल हो गए.
देश की राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में CAA-NRC के समर्थकों और विरोधी गुटों के बीच मंगलवार को भी झड़प हुई. यह हिंसा रविवार को भड़की थी, जिसके बाद से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें दिल्ली पुलिस का एक हेड कॉन्स्टेबल भी शामिल है. CAA को लेकर सोमवार को हुई हिंसा में जान गंवाने वाले 7 लोगों में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतनलाल शामिल हैं.
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार तक हिंसा में जान गंवाने वालों की संख्या चार थी. मंगलवार को यह संख्या बढ़ कर सात हो गई है. दिल्ली के खजुरी खास और भजनपुरा में सोमवार को हिंसा और आगजनी हुई थी. इन दोनों इलाको में पुलिस तैनात कर दी गई है और धारा 144 लगा दी गई है. पुलिस ने दो घायलों को गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया है.
दिल्ली में सीएए को लेकर कुछ इलाकों में हुई हिंसा के बाद प्रभावित इलाकों में अर्धसैनिक बलों की 13 कंपनियां तैनात की गई हैं. इसके अलावा दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के अधिकारियों की भी तैनाती की गई है. एएनआई के अनुसार, दिल्ली के कई जिलों से स्थानीय पुलिस को भी बुलाया गया है. सूत्रों का कहना है कि पैरा मिलिट्री की 13 कंपनियां तैनात की गई हैं, जबकि समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार अर्धसैनिक बलों की 35 कंपनियों की तैनाती की गई है.
- कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि दिल्ली को दंगों वाली दिल्ली बना दी गई है. उन्होंने कहा कि कुछ सांप्रदायिक ताकतें दिल्ली को दंगों वाली दिल्ली बना रही हैं. आज पड़ोसी एक दूसरे से पत्थरों से बात करते हैं, हम सब दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सरकार के पीछे खड़े हैं. सरकार को अपना काम करना चाहिए.
उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ अन्य आप नेता GTB हॉस्पिटल पहुंचे. अस्पताल में केजरीवाल ने घायलों से मुलाकात कर उनका हाल जाना.