दर्दनाक हादसा/ राजगढ़ में एक ही परिवार के छह बच्चे और तीन महिलाएं डैम में डूबे; एक-दूसरे को बचाने में गई जान

0 320,318

राजगढ़ (मप्र). जिले की सारंगपुर तहसील के ग्राम तीतरी में गुरुवार की दोपहर को नदी पर नहाने गए एक ही परिवार के 6 बच्चे तथा 3 महिलाओं की डैम में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के आठ शव डैम से निकाले हैं। एक शव की तलाश की जा रही है।

कालीसिंध नदी में कुंडालिया डैम का पानी भरा हुआ था

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि गांव के किनारे ही कालीसिंध नदी में कुंडालिया डैम का पानी भरा हुआ था, ये पानी काफी गहरा था। किनारे ही सब लोग नहा रहे थे, तभी एक बच्चे का पैर फिसल गया और वह बच्चा डूबने लगा। उसे डूबता देख, दूसरा बच्चा उसे बचाने के गहरे पानी में कूद गया। जब वह दोनों डूबने लगे तो तीसरा बच्चा और फिर चौथा सब एक-दूसरे को बचाने के लिए पानी में कूदने लगे और डूबते चले गए।

बच्चों को बचाने के लिए महिलाएं कूदीं और वह भी डूब गईं 
जब एक-एक कर सभी छह बच्चे डूबने लगे तो उन्हें बचाने के लिए परिवार की तीन महिलाएं भी एक के बाद एक पानी में कूद गईं। इस तरह से छह बच्चे और तीन महिलाएं पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई। इस हादसे से आसपास अफरातफरी मच गई। मौके पर भीड़ जमा हो गई लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने अब तक 8 शव बाहर निकाल लिए हैं और एक शव की तलाश की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.