ICC World Cup/वॉर्नर का शतक, एलेक्स केरी के अर्धशतक के बावजूद साउथ अफ्रीका ने अस्ट्रेलिया को 10 रन से हराया

दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 325 रन बनाए फाफ डुप्लेसिस ने 100 रन बनाए, डुसेन के साथ 151 रन की साझेदारी की डुसेन ने 95 रन बनाए, क्विंटन डीकॉक 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे जेपी डुमिनी ने वनडे से संन्यास ले लिया, उन्होंने आखिरी मैच में 14 रन बनाए

0 876,890

मैनचेस्टर: वर्ल्ड कप के 45वें मुकाबले में शनिवार को मैनचेस्टर के ग्राउंड पर दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 10 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट के इतिहास में 27 साल बाद हराया। उसे पिछली जीत 1992 में मिली थी। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 325 रन बनाए। उसके लिए कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 100 और रसी वान डर डुसेन ने 95 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.5 ओवर में 315 रन पर ऑलआउट हो गई।

डेविड वॉर्नर ने इस वर्ल्ड कप में तीसरा और करियर का 17वां शतक लगाया। वे 122 रन बनाकर आउट हुए। वॉर्नर ने छठी बार 50+ रन का स्कोर किया। उन्होंने एलेक्स केरी के साथ पांचवें विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी की। केरी 85 रन बनाकर आउट हुए।

 

दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 326 रन का लक्ष्य दिया है। दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 325 रन का स्कोर खड़ा किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 100 रन बनाए। उनके अलावा सी वैन डेर डुसैन​ ने 95 और क्विंटन
डी कॉक ने 52 रनों का योगदान दिया। हाशिम अमला चोट के कारण इस मैच में नहीं खेले। उनके स्थान पर डी कॉक के साथ एडिन मार्कराम (34) बल्लेबाजी करने आए। इस सलामी जोड़ी ने पहले विकेट लिए 79 रन जोड़ टीम को तेज शुरुआत दी। नाथन ल्योन ने मार्कराम को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई और हावी होने की कोशिश की, लेकिन डी कॉक ने कप्तान के साथ मिलकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया।

अर्धशतक पूरा करने के कुछ देर बाद डी कॉक आउट हो गए। लॉयन ने ही डी कॉक का विकेट लिया। उन्होंने 51 गेंदों का सामना कर सात चौके लगाए। इसके बाद कप्तान और डुसैन ने बेहतरान पारियां खेलीं और विकेट पर पैर जमाए। डुप्लेसिस ने जेसन बेहरनडॉर्फ द्वारा फेंके गए 43वें ओवर की दूसरी गेंद पर एक रन ले अपना पहला विश्व कप शतक पूरा किया, लेकिन इसी ओवर की अखिरी गेंद पर वह आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 94 गेंदों का सामना किया और सात चौके और दो छक्के लगाए।

यहां से डुसेन ने स्कोर बोर्ड चालू रखा। वह हालांकि अपना शतक पूरा नहीं कर पाए और पारी की आखिरी गेंद पर पैट कमिंस ने उन्हें बोल्ड कर दिया। डुसेन ने 97
गेंदों की पारी में चार चौके और इतने ही छक्के लगाए। इसके अलाव जेपी डूमिनी (14) और ड्वयान प्रीटोरियस ने 2 रन का योगदान दिया। वहीं, एंडिले फेहुलक्वायो 4 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क और नाथन ल्योन ने दो-दो जबकि पैट कमिंस और जेसन बेहरनडार्फ ने एक-एक विकेट चटकाया।

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आईसीसी विश्व कप 2019 का 45वां और लीग चरण का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमें मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडिमय में आमने-सामने हैं। ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई एरोन फिंच कर रहे हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका की कमान फाफ डुप्लेसिस के हाथों में है। दोनों टीमों का यह नौवां मैच है। ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच चुका है वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम विश्व कप से बाहर हो चुकी है।

दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 326 रन का लक्ष्य दिया है। दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 325 रन का स्कोर खड़ा किया।अफ्रीकी टीम के लिए सर्वाधिक रन कप्तान फाफ डुप्लेसिस (100) ने बनाए। उन्होंने 94 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के मारे। उनके अलावा रासी वैन डेर डुसैन​ (95), क्विंटन डी कॉक (52), एडिन मार्कराम (34), जेपी डूमिनी (14) और ड्वयान प्रीटोरियस ने 2 रन का योगदान दिया। वहीं, एंडिले फेहुलक्वायो 4 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क और नाथन ल्योन ने दो-दो जबकि पैट कमिंस और जेसन बेहरनडार्फ ने एक-एक विकेट चटकाया।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। दक्षिण अफ्रीका ने चोटिल हाशिम अमला की जगह तबरेज शम्सी को टीम में अंतिम एकादश में शामिल किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। ऑस्ट्रेलिया की नजरें लीग दौर का अंत पहले स्थान के साथ करने पर होंगी। ऑस्ट्रेलिया के फिलहाल 14 अंक हैं। इस मैच में जीत से उसके 16 अंक हो जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया का इस विश्व कप में प्रदर्शन शानदार रहा है। उसे एकमात्र हार का सामना भारत के खिलाफ करना पड़ा है। रिकार्ड पांच विश्व कप जीत चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबल दावेदारों में शुमार नहीं थी और गेंद से छेड़छाड़ के मामले के बाद बिखरी हुई दिख रही थी। लेकिन वह बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी।

अफ्रीकी टीम के लिए इस टूर्नामेंट में दो मैचों को छोड़कर कुछ भी सही नहीं रहा है। वह दो जीत और एक मैच रद्द होने के कारण पांच अंकों के साथ अंकतालिका में सातवें स्थान पर है। अफ्रीकी टीम की टूर्नामेंट में बल्लेबाजी चिंता का विषय बन रही और इसी वजह से टीम संतुलन बना पाने में कामयाब नहीं हो पाई। उसकी कमजोर बल्लेबाजी उसके सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने का सबसे बड़ा कारण है। गेंदबाजों ने बल्लेबाजों की अपेक्षा काफी अच्छा किया है लेकिन कई मौकों पर उन्होंने भी निराशा किया है।

  • इससे पहले क्विंटन डीकॉक ने इस वर्ल्ड कप में अपना तीसरा अर्धशतक लगाया। वे 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे। एडेन मार्कराम 34 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नाथन लियोन ने एलेक्स केरी के हाथों स्टंप कराया। मार्कराम और डीकॉक ने पहले विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की
  • इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला इस मैच में चोट के कारण नहीं खेल रहे। उनकी जगह तबरेज शम्सी को अंतिम एकादश में शामिल किया गया।

ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप में छठा मुकाबला

दोनों टीमों के बीच यह 100वां वनडे है। अब तक 99 वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 48 और दक्षिण अफ्रीका को 47 मैच में जीत मिली। 3 मैच में टाई रहे। एक मुकाबले में नतीजा नहीं निकला। इंग्लैंड के मैदान पर दोनों टीमों के बीच 2 मैच हुए। ऑस्ट्रेलिया एक जीता और एक मुकाबला टाई रहा।

वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों टीमें टूर्नामेंट के इतिहास में छठी बार आमने-सामने होंगी। अब तक हुए 5 मैच में ऑस्ट्रेलिया 3 जीता। दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ एक जीत मिली। एक मैच टाई रहा था।

दोनों टीमें
दक्षिण अफ्रीका : फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, एडेन मार्कराम, रसी वान डर डुसेन, जेपी डुमिनी, ड्वेन प्रीटोरियस, एंडिले फेहलुकवायो, क्रिस मॉरिस, कगिसो रबाडा, इमरान ताहिर।

ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्क्स स्टोइनिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जेसन बेहरेनडॉर्फ, नाथन लियोन।

Leave A Reply

Your email address will not be published.