थोक महंगाई दर मई में 2.45% दर्ज, पिछले 22 महीने में सबसे कम

0 799,965

नई दिल्ली. थोक महंगाई दर मई में 2.45% दर्ज की गई है। यह 22 महीने में सबसे कम है। इससे पहले जुलाई 2017 में 1.88% थी। खाद्य वस्तुओं और ईंधन-बिजली की कीमतों में कमी से थोक महंगाई दर घटी है। सांख्यिकी विभाग ने शुक्रवार को आंकड़े जारी किए। थोक महंगाई दर इस साल अप्रैल में 3.07% और पिछले साल मई में 4.78% थी।

वस्तु अप्रैल में थोक महंगाई दर मई में थोक महंगाई दर
फूड बास्केट 7.37% 6.99%
सब्जियां 40.65% 33.15%
प्याज -3.43% 15.89%
आलू -17.15% -23.36%
फ्यूल एंड पावर 3.84% 0.98%
मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट 1.72% 1.28%

खुदरा महंगाई दर 7 महीने के उच्च स्तर पर
सांख्यिकी विभाग ने बुधवार को खुदरा (रिटेल) महंगाई दर के आंकड़े जारी किए थे। मई में यह 3.05% रही। यह दर पिछले 7 महीने में सबसे ज्यादा है। सब्जियों और प्रोटीन वाली वस्तुओं की कीमतें बढ़ने से खुदरा महंगाई दर में इजाफा हुआ। रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति से जुड़े फैसले लेते वक्त खुदरा महंगाई दर को ध्यान में रखता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.