झारखंड में लिंचिंग / गुलाम नबी आजाद ने कहा- न्यू इंडिया में नफरत भरी है, हमें पुराना भारत वापस चाहिए

आजाद ने कहा- पुराने भारत में जब दलित-मुस्लिम पीड़ित होते थे तो हिंदू भी आहत होते थे झारखंड के सरायकेला में मॉब लिंचिंग पर आजाद ने कहा- ऐसा इंडिया चाहिए जहां हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई साथ रह सकें

0 874,647

नई दिल्ली. राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने झारखंड में हुई मॉब लिंचिंग की निंदा की। उन्होंने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘न्यू इंडिया’ पर तंज कसते हुए कहा कि हमें पुराना ही भारत चाहिए, ताकि लोग सुकून से रह सकें। ‘न्यू इंडिया’ में लोग ही लोगों के दुश्मन हो गए हैं। आजाद ने कहा कि हर ओर लिंचिंग हो रही है,लोगों में नफरत भरी है।

बेरोजगारी और नाबालिगों से दुष्कर्म की घटनाओं मेंअसामान्य रूप से वृद्धि

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान आजाद ने कहा-बेरोजगारी और नाबालिगों से दुष्कर्म की घटनाओं मेंअसामान्य रूप से वृद्धि हुई है।न्यू इंडिया आप (प्रधानमंत्री) खुद ही रखें और हमें पुराना भारतवापस दे दें, जिससे लोगों में प्यार बना रहे। पुराने भारत में जब भी दलित और मुस्लिमों को पीड़ा होती थी, तो हिंदू भी आहत होते थे। किसी को कुछ होता तो सभी आंसू बहाते थे।’’

उन्होंने कहा कि अभी के समय में आपको जंगल में डर नहीं लगेगा। लेकिन, कॉलोनी में लोगों के बीच जरूर डर लगेगा। हमें ऐसा इंडिया चाहिए, जहां हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई एक साथ रह सकें।

‘भाजपा की नीतियों से देश हारा’

उन्होंने कहा- भाजपा विभाजन की राजनीति कर भले ही चुनाव जीत गई हो,लेकिन इनकी नीतियों से देश हार गया है। हम प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ, सबका विकास के साथ हैं। लेकिन, लोगों को ऐसा दिखना भी चाहिए, जो फिलहाल कहीं नजर नहीं आता। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम सिर्फ कहने के लिए रह गया है। महिला अपराध बढ़ा है। सरकार संसद में 50% महिला आरक्षण लागू करे।

‘गांधी के हत्यारे को देशभक्त बताने वाली भाजपा में सांसद’

आजाद ने भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर के संदर्भ में कहा- यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि गांधी के हत्यारे को देशभक्त बताने वाली सत्ताधारी पार्टी कीसांसद हैं। उनके खिलाफ पार्टी ने कोई कार्रवाई तक नहीं की। इस बात को दोहराते हुए मेरी जुबान जल जाएगी। मैं ऐसा कभी नहीं कह सकता। मेरी प्रधानमंत्री जी से शिकायत है, आपने अब तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की?उन्हें पार्टी से निकाल देना चाहिए। महात्मा गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष भी थे। लेकिन, वे राष्ट्रपिता हैं। अभी भी अक्टूबर तक का वक्त है, भाजपा को इसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

आजाद ने नेहरू के बारे में एक किस्सा सुनाया।उन्होंने कहा- एक बार नेहरू 1952 में कांग्रेस के उम्मीदवार के चुनाव प्रचार के लिए गए थे। वहां किसी ने उनसे कहा कि आपके उम्मीदवार की छवि साफ नहीं है। उसके खिलाफ कई शिकायतें हैं। इसके बाद नेहरू ने लोगों से अपने उम्मीदवार के बजाय वहां के साफ छवि वाले निर्दलीय उम्मीदवार को वोट देने की अपील की।

बाइक चोरी के शक में झारखंड में युवक को भीड़ ने पीटा, जेल में मौत हो गई

झारखंड के सरायकेला में बाइक चोरी करने के शक में भीड़ ने एक युवक की खंभे से बांधकर पिटाई की थी। इसके बाद युवक की शनिवार को जेल में मौत हो गई। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि पिटाई के दौरान उससे जय श्रीराम के नारे लगवाए गए थे। पुलिस की लापरवाही और बिना इलाज के उसे जेल भेज दिया गया था। जहां युवक ने दम तोड़ दिया। गृह मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, 2014 से लेकर 3 मार्च 2018 के बीच नौ राज्यों में हुए 40 मॉब लिंचिंग में 45 लोगों मारे गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.