जम्‍मू कश्‍मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए, 4.1 थी तीव्रता

Earthquake: अभी पांच दिन पहले भी जम्मू कश्मीर में 5.1 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस समय भी कश्मीर के डोडा, किश्तवाड़ और रामबान में तेज झटके महसूस किए गए थे.

0 1,000,317
श्रीनगर. जम्‍मू कश्‍मीर के डोडा में शनिवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्‍केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई. अभी पांच दिन पहले भी जम्मू कश्मीर में 5.1 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस समय भी कश्मीर के डोडा, किश्तवाड़ और रामबान में तेज झटके महसूस किए गए थे. भूकंप के झटके इतनी तेज थे कि लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए थे. उस समय भूकंप का केंद्र कटरा से उत्तर-पूर्व में 63 किमी की दूरी पर 5 किमी की गहराई पर था.

इससे पहले हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में शनिवार को 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था. शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह के अनुसार रात 8.21 बजे भूकंप महसूस किया गया. भूकंप का केंद्र कांगड़ा के करेरी के पूर्वोत्तर में 10 किलोमीटर की गहराई में था. उन्होंने कहा कि आसपास के इलाकों में भी झटके महसूस किए गए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.