जम्मू-कश्मीर /शोपियां में मिनी बस खाई में गिरी; 9 लड़कियों समेत 11 छात्रों की मौत

पुलिस ने बताया कि सभी छात्र पुंछ के कंप्यूटर कोचिंग संस्थान से लौट रहे थे, मुगल रोड पर पीर की गली के पास मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, 7 छात्र घायल भी हुए

0 863,481

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक मिनी बस खाई में गिर गई। गुरुवार को हुई इस घटना में 11 छात्रों की मौत हो गई जबकि 7 घायल हो गए। मृतकों में नौ लड़कियां शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि सभी छात्र पुंछ स्थित कंप्यूटर कोचिंग संस्थान से लौट रहे थे। दुर्घटना मुगल रोड पर पीर की गली के पास हुई।

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने कहा- छात्रों की मौत का मुझे दुःख है। मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए बतौर मुआवजा दिए जाएंगे। घायल  छात्रों के बेहतर इलाज के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.